-
Dimple Kapadia anger was dangerous : बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल ने फिल्म बॉबी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी भी कर ली थी। सुपर-डुपर हिट फिल्म बॉबी से डिंपल को नेम और फेम दोनों ही मिल गया था, लेकिन एक बार गुस्से पर काबू न रख पाने की वजह से उन्होंने एक लड़के का कॉलर पकड़ लिया और उसे जमकर गालियां दी थीं। (Photo: Social Media)
-
डिंपल कपाड़िया ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना से शादी करने के बाद वह अपनी दोस्तों के साथ फिल्म देखने थियेटर में गई थीं।(Photo: Social Media)
-
फिल्म खत्म होने के बाद जब वह थियेटर से बाहर आईं तो कुछ लड़के उन्हे देखकर भद्दे कमेंट्स पास करने लगे थे।(Photo: Social Media)
-
डिंपल कुछ देर तो बर्दाश्त करती रहीं, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा तो वह गुस्से में उन लड़कों के पास पहुंच गईं। (Photo: Social Media)
-
डिंपल ने बताया था कि एक लड़के का उन्होंने कॉलर पकड़ लिया और उसे हिंदी में गालियां देनी शुरू कर दी। तब भीड़ जमा हो गई और लोगों ने उन्हें शांत कराया।(Photo: Social Media)
-
घर आकर जब डिंपल ने ये वाक्या राजेश खन्ना को बताया तो राजेश ने उनसे कहा कि सब तो ठीक था लेकिन गालियां तुमको इंग्लिश में देनी चाहिए थी।(Photo: Social Media)