-

Saumya Tandon, Bhabiji Ghar Pe hain: सौम्या टंडन (फाइल फोटो)
एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया था कि कैसे ज्यादा गोरा होने के कारण उनके हाथ से इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स निकल गए थे। सौम्या टंडन ने बताया था कि उनकरे पास कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स आएं जिनमें उन्हें एक इंडियन लड़की की ज़रूरत थी। सौम्या शुरुआती ऑडिशन्स के बाद सेलेक्ट भी हो गईं। -
बाद में जब फिल्म में काम देने की बात आई तो उन्हें मना कर दिया गया। उनसे कहा गया कि हमें थोड़ी सांवली लड़की चाहिए..आप बहुत गोरी हैं।
सौम्या ने बताया था कि फिल्म वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कोई इंडियन लड़की इतनी गोरी हो सकती है। उनका मानना है कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों की लड़कियां ही गोरी होती हैं। उन्होंने मुझे साफ़ मना कर दिया कि हम किसी सांवली लड़की को ही इस प्रोजेक्ट के लिए लेंगे। सौम्या ने आगे कहा था कि आपने ध्यान दिया होगा कि आज भी जब उन्हें अपने शो में इंडियन, पाकिस्तानी या बांग्लादेशी लड़की दिखानी होती है, तो वे किसी सांवली लड़कियां को ही लेते हैं जो कि एकदम ग़लत है। -
mq