
Gulzar displeasure with Rajesh Khanna: गीतकार गुलजार एक बार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के से इतने नाराज हो गए थे कि उनके साथ कभी भी काम न करने का फैसला कर डाला था। राजेश खन्ना उस समय अपने करियर की बुलंदियों पर थे, लेकिन उनकी छोटी सी चूक गुलजार को नाराज कर दी थी। राजेश खन्ना की इस चूक का फायदा उस समय जितेंद्र को मिल गया था। कैसे? आइए आपको बताएं।(Photo: Social Media) -
राजेश खन्ना ने हृषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में बहुत काम किया था और गुलजार इन फिल्मों के गीत लिखा करते थे। राजेश और गुलजार की साथ काम करते हुए अच्छी दोस्ती हो गई थी। (Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना के साथ बेहतर बॉन्डिंग होने के कारण गुलजार उनके साथ एक फिल्म ‘किनारा’ बनाना चाहते थे। उन्होंने जब राजेश को फिल्म की कहानी सुनानी चाही तो राजेश ने गुलजार को रात के समय अपने घर पर बुला लिया। (Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना के घर में उन दिनों रोज शाम को महफिल लगा करती थी। गुलजार शाम के सात बजे ही राजेश के घर पहुंच गए थे। गुलजार शराब नहीं पीते थे इसलिए वह महफिल में न बैठकर बाहर ही राजेश का इंतजार करने लगे, लेकिन महफिल रात एक बजे तक चलती रहीं। (Photo: Social Media)
-
जब महफिल खत्म हुई तो राजेश खन्ना ने गुलजार को घर जाने व दूसरे दिन आने के लिए कह दिया। काका के इस रवैये से गुलजार को इतना बुरा लगा कि राजेश के साथ फिल्म न करने की कसम खा ली। इतना ही नहीं इसके बाद से उन्होंने राजेश की फिल्मों के लिए गाना भी लिखना बंद कर दिया था। (Photo: Social Media)

बाद में गुलज़ार ने जितेंद्र को लेकर ‘किनारा’बनाई थी और ये जितेंद्र के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी, क्योंकि जितेंद्र इंस्डट्री में अपना पैर जमा रहे थे और फिल्म किनारा उन दिनो सुपरहिट हुई थी। (Photo: Social Media)