-
ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने ऋषि सुनक को हरा दिया है। ब्रिटेन में लेबर पार्टी की 14 साल बाद वापसी हुई है। अब कीर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। (Photo: AP)
-
ऐसे में ब्रिटेन के नए पीएम के बारे में लोग जानना चाहते हैं। चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है? बता दें, कीर स्टार्मर एक ब्रिटिश राजनेता और वकील हैं। (Photo: AP)
-
कीर बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को बड़ी कठिनाई से पाला क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी। (Photo: PTI)
-
कीर के पिता एक फैक्ट्री में टूलमेकर थे और उनकी मां एक नर्स के रूप में काम करती थीं। कीर के पिता ने उनका नाम स्टार्मर नामक लेबर पार्टी के पहले नेता कीर हार्डी के नाम पर रखा था। (Photo: PTI)
-
कीर ने रीगेट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की है। स्टार्मर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे, और परीक्षाओं में अच्छे नंबर लेकर आते थे। यही वजह थी कि 16 साल की उम्र तक उनकी फीस स्थानीय परिषद भरता था। (Photo: AP)
-
कीर स्कूल के बाद यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई करने वाले अपने परिवार में पहले सदस्य थे। उन्होंने 1985 में लीड्स यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने 1986 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट एडमंड हॉल से सिविल लॉ में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। (Photo: PTI)
-
कीर स्टार्मर पेशे से वकील रहे हैं। उनकी कमाई का मुख्य साधन बैरिस्टरी और सांसद का वेतन है। हालांकि अगर कीर स्टार्मर की संपत्ति की तुलना पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से की जाए तो उनके पास 84 गुना कम दौलत है। (Photo: REUTERS)
-
Prolific London की रिपोर्ट के मुताबिक, कीर स्टार्मर की नेटवर्थ £7.7 मिलियन (करीब 82 करोड़ रुपये) है। वहीं, उनके अन्य रेवेन्यू सोर्स और 1996 से उनके पास मौजूद जमीन को ध्यान में रखते हुए कैलकुलेशन करें तो उनकी कुल संपत्ति 10 से 15 मिलियन पाउंड के बीच हो सकती है। (Photo: AP)
-
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 और 2022 में एक सांसद के रूप में कीर को £76,961 का वेतन मिला। जबकि विपक्षी नेता के रूप में उन्हें अतिरिक्त £49,193 प्राप्त हुए थे। बैरिस्टर के तौर पर काम करते हुए उन्होंने 21 हजार पाउंड से ज्यादा की कमाई की थी। मई 2020 में उन्होंने सात एकड़ जमीन भी खरीदी है, जिसकी कीमत 10 मिलियन पाउंड है। (Photo: AP)
-
जहां तक ऋषि सुनक की बात है तो वह ब्रिटेन के इतिहास में सबसे अमीर प्रधानमंत्री रहे हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 65.1 करोड़ पाउंड (करीब 6,959 करोड़ रुपये) है। ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस में 0.9% हिस्सेदारी है। यह दम्पती को किंग चार्ल्स III (60.5 करोड़ पाउंड) से अधिक अमीर बनाता है। (Photo: AP)
(यह भी पढ़ें: कौन हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की पत्नी, पहली मुलाकात में हुई थी तकरार, फिर ऐसे बनी थी कीर स्टार्मर और फर्स्ट लेडी की जोड़ी)
