-

WBSCTE VOCLET JEXPO Result 2017: पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (WBCTE) शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा- पॉलिटेक्निक (JEXPO) और व्यावसायिक पार्श्व प्रवेश परीक्षा (VOCLET) 2017 के परिणाम घोषित करने जा रहा है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर भी आ सकते हैं।
-
WBSCTE VOCLET JEXPO Result 2017: यह दोनों परीक्षाएं 30 अप्रैल और 7 मई को कराई गई थीं। WBCTE के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुंदू ने अपने आधिकारिक नोट में कहा, "JEXPO-2017 और VOCLET-2017 के परिणा 19 मई 2017, शुक्रवार को जारी किए जाएंगे।" उन्होंने बताया कि यह रिजल्ट कई अन्य वेबसाइट पर भी देखे जा सकेंगे।
-
WBSCTE VOCLET JEXPO Result 2017: आधिकारिक वेबसाइट के अलावा पर exametc.com, indiaresults.com पर भी नतीजे देख सकेंगे। रिजल्ट आने पर उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए भी सूचित किया जाएगा। हालांकि इसके लिए उन्हें exametc.com पर जाकर अपने एनरोलमेंट और मोबाइल नंबर के जरिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
-
WBSCTE VOCLET JEXPO Result 2017: इस तरह देखें JEXPO, VOCLET 2017 ने नतीजे: 1. WBCTE की ऑफिशियल वेबसाइट webscte.org पर जाएं। 2. JEXPO और VOCLET रिजल्ट 2017 के लिंक पर क्लिक करें। 3. जरूरी जानकारी भरें और सब्मिट पर क्लिक करें। 4. रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी निकाल लें।
-
WBSCTE VOCLET JEXPO Result 2017: पॉलीटेक्निक में आर्किटेक्ट/इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा के दौरान दो पेपर हुए थे। पहला पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर अपराहन 1 बजे से 3 बजे तक हुआ था। दोनों एग्जाम कुल 100 नंबर के थे।
-
WBSCTE VOCLET JEXPO Result 2017: पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (WBCTE) टेक्निकल एजुकेशन के लिए राज्य स्तर की समिति है, जो डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के अंतर्गत आती है। पश्चिम बंगाल में 86 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं।