-
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने 32वें जन्मदिन पर 3.30 करोड़ रुपये की एस्टर्न मार्टिन कार खरीदी है। 2016 में भारत में लॉन्च हुई यह कार सबसे तेज स्पीड वाली कारों में शामिल है। इसके अलावा रणवीर के पास कई और लग्जरी कारें है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है। आइए देखते हैं बाजीराव मस्तानी के स्टार के पास और कौन-कौन सी कारे हैं।
-
लैंड रॉवर रेंज रॉवर वॉग- लग्जरी और ऑफ राइडिंग वाली ये कार कई हस्तियों की पहली पसंद है। हालांकि रणवीर इसका बहुत कम इस्तेमाल करते हैं और इसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये है।
-
जगुआर एक्सजेएल- अपनी लग्जरी के लिए मशहूर जगुआर एक्सजेएल कार की कीमत 99 लाख रुपये है और रणवीर अधिकतर इसी कार का इस्तेमाल करते हैं।
-
मर्सडीज बेंज जीएलएस 350 डी- रणवीर सिंह कई बार मर्सडीज बेंज जीएलएस में देखे जाते हैं और कई बार खुद ही इसे चलाते हुए नजर आते हैं। इस कार की कीमत 83 लाख रुपये है।
-
मर्सडीज बेंज जी क्लास- रणवीर के गैराज में जीएल 350 सीडीआई कार भी शामिल है। बता दें कि जीएलएस के लॉन्च से पहले भारत में जीएल मर्सडीज की सबसे महंगी कार थी।
-
-
मारुति सियाज- लग्जरी कारों के साथ साथ रणवीर सिंह के पास मारुति सुजुकी की सियाज भी है और यह उनके पास सबसे सस्ती कार है। बता दें कि यह कार मारुति ने उन्हें तोहफे में दी थी।