-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों और विज्ञापनों से करोड़ों रुपये कमाते हैं और सलमान चेरिटी करने के साथ साथ एक लग्जरी लाइफ भी जीते हैं। उनकी लग्जरी लाइफ का पता उनके घर को देखकर भी लगाया जा सकता है। आइए देखते हैं कैसा है सलमान खान का घर और अंदर कैसा दिखता है घर।
-
सलमान खान और उनके घरवाले ग्लैक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं।
-
सलमान खान के इस अपार्टमेंट्स में दो फ्लैट हैं, जो कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर हैं।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान पहली मंजिल पर रहते हैं।
-
वहीं सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं।
-
सलमान खान L शेप के फ्लैट में रहते हैं, जो कि एक बीएचके है। इस फ्लैट में एक किचन भी है, जिसमें 4 फीट की ग्लास वॉल है और उससे डाइनिंग रुप अलग होता है।
-
सलमान खान का बेडरुम 170 से 190 स्कवायर फीट है और इसमें एक बाथरुम भी है।
-
ग्लैक्सी अपार्टमेंट 8 मंजिला इमारत है जो कि खान परिवार की वजह से प्रसिद्ध है।
-
इसके अलावा सलमान खान के कई और घर भी हैं, इसमें 150 एकड़ का फार्म हाउस (मुंबई) शामिल है।
-
सलमान खान के घर में स्विमिंग पूल, जिम आदि की व्यवस्था है।