
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों से गायब हैं। अमृता राव ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। विवाह में उनकी अदाएगी देखकर हर कोई उनका फैन हो गया। विवाह में एक संस्कारी बेटी और बहु का दायित्व निभाने वाली अमृता को आज भी उनके फैंस सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमृता इन दिनों कहां बिजी हैं और क्या कर रही हैं। आइए जानते हैं अमृता की निजी लाइफ से जुड़ी बातें। -
बीते साल अमृता राव अपनी टेलीविजन शो को लेकर सुर्खियों में आई थीं। अमृता राव 2016 में मेरी आवाज ही पहचान से टीवी पर दस्तक दी थी। लेकिन उनके इस शो को अच्छे कंटेंट होने के बाद भी नापसंद किया गया। शो की टीआरपी न के बराबर रही।
-
अब अमृता राव अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
-
अमृता ने बीते साल ही रेडियो मिर्ची के आर जे अनमोल से गुपचुप तरीके से विवाह रचा लिया।
-
अमृता के पति अनमोल रेडियो मिर्ची पर पुरानी जींस नामक पोपुलर शो को रिप्रजेंट करते हैं। अमृता और अनमोल की जोड़ी काफी अट्रैक्टिव है।

अमृता बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक से एक हैं। -
अमृता ने अब के बरस से डेब्यू किया था।
-
व न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि उनकी अदाएगी भी हर किसी को पसंद आती है।
-
उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी काफी अच्छा है।
-
इसके बाद उन्होंने विवाह में एक्ट किया, जो कि सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म में शाहिद की पत्नी की रूप में नजर आईं थी।

अमृता ने शाहिद के साथ एक नहीं बल्कि चार फिल्मों में एक साथ काम किया। उन्होंने विवाह, शिखर, इश्क-विश्क और वाह लाइफ हो तो ऐसी में एक साथ काम किया। -
विवाह से संस्कारी बेटी के रूप वाली अमृता का मैं हूं ना में ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। जो हर किसी को पसंद आया।
-
अमृता राव ने सुपरहिट 'विवाह' के अलावा इश्क-विश्क, जॉली एलएलबी, दीवार, मैं हू ना और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी चर्चित फिल्मों में लीड किरदार निभा चुकी हैं।
-
अमृता के फैंस आज भी उनके कमबैक का इंतजार करते हैं।