-

UrvaShi Rautela Virgin BhanuPriya: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वर्जिन भानुप्रिया को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उर्वशी के साथ गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) भी हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इन सबके बीच उर्वशी अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं।
-
उर्वशी रौतेला मुंबई के ओशिवारा इलाके में कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं।
-
उर्वशी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया के खई प्लेटफॉर्म्स पर शेय़र हुईं। देखते ही देखते फोटोज वायरल हो गईं।
-
उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों पर लोग उनके फैशन सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि अगर भगवान ने आपको खूबसूरती दी है तो क्या कपड़े पहनने में थोड़ी अक्ल भी नहीं लगा सकतीं। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये क्या देख लिया हमने।
-
उर्वशी यूं तो अपने कपड़ों के लिए हमेशा तारीफें सुनती हैं लेकिन इन कपड़ों में वह फैंस को बिल्कुल नहीं भाईं औऱ ट्रोल होने लगीं।
-
(फोटोज: योगेन शाह इंस्टाग्राम औप उर्वशी रौतेला फैन पेज)