-
पांच राज्यों के चुनाव नतीजें सामने आ चुके हैं। पांचों राज्यों में हर पार्टी के कुछ वीआईपी उम्मीदवारों पर सबकी नजरें थी। जानिए क्या रहा इन वीआईपी उम्मीदवारों का हाल कौन-जीता कौन हारा।
-
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पोते चन्द्र बोस को बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ भबानीपुर सीट से उतारा था। चन्द्र बोस इस सीट पर तीसरे नंबर पर आए हैं। ममता बनर्जी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस की दीपा दासमुंशी रही हैं।
-
रूपा गांगुली को बीजेपी ने हावड़ा उत्तर से पार्टी उम्मीदवार बनाया था। पोलिंग के दिन रूपा की दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी हुई थी लेकिन रूपा चुनावी मैदान में जीत दर्ज नहीं कर पाई। रूपा तीसरे नंबर पर आई हैं। पहले नंबर हावड़ा उत्तर से क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला रहे हैं। दूसरे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार संतोष कुमार पाठक रहे हैं।
-
बीजेपी के पश्चिम बंगाल यूनिट के पार्टी अध्यक्ष दीलिप घोष खड़गपुर सीट पर शुरूआती गिनती में आगे चल रहे थे। लेकिन शाम चार बजे कांग्रेस उम्मीदवार ज्ञान सिंह इस सीट पर करीब 2 हजार वोटों से आगे हो गए। लेकिन अंत में जीत बीजेपी को ही मिली।
-
बाईचुंग भूटिया को टीएमसी ने सिलीगुड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बाईचुंग चुनाव जीतने में नाकाम रहे हैं। इस सीट पर सीपीएम के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
बंगाली फिल्मों की सफल हीरोइन लॉकेट चटर्जी को बीजेपी ने मयूरेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन लॉकेट चुनाव हार गई हैं। वो तीसने नंबर पर रही हैं। इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार अभीजीत रॉय ने जीत दर्ज की है। -
पश्चिम बंगाल सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा ने खारदाहा सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने सीपाएम के असिम कुमार दासगुप्ता को करीब 20 हजार वोट से हराया।
-
तृणमूल सरकार में मंत्री रहे मदन मित्रा जो इस समय शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी हैं और जेल में बंद हैं। कामारथी सीट पर सीपीएम उम्मीदवार मनश मुखर्जी के हाथों हार गए।
-
सर्वानंद सोनोवाल ने माजूली सीट पर जीत दर्ज की है।
-
एजीपी नेता प्रफुल्ल कुमार महन्त ने बराहमपुर सीट पर जीत दर्ज की है।
-
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल को सलमारा दक्षिण में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर कांग्रेस के हाथों उन्हें हार मिली है। हालांकि उनकी पार्टी 14 सीट जीतने में सफल रही है।
-
जालुकबारी सीट पर बाजेपी के टिकट पर हेंमत बिस्वा शर्मा ने जीत दर्ज की है।
-
तरुण गंगोई ने तिताबर सीट पर जीत दर्ज की है।
-
जयललिता ने डॉ. राधाकृष्णन नगर सीट से जीत दर्ज की है। इस साट पर दूसरे नंबर डीएमके उम्मीदवार रहे हैं।
-
करुणानिधि ने थिरुरावुर सीट से जीत दर्ज की है। इस सीट पर दूसरे नंबर पर एआईएडीएमके रही हैं।
-
डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत उल्लूनदुरपेत्ती सीट से तीसरे नंबर पर आए हैं। यह सीट एआईएडीएमके के खाते में गई हैं।
-
करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने कोलाथुर सीट पर जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर जयललिता की पार्टी के उम्मीदवार आए हैं।
-
ओ राजगोपाल ने बीजेपी के टिकट पर पहली बार केरल में कमल खिलाया है।
-
माकपा नेता वी एस अच्युतानंद ने मालमपुजा सीट पर जीत दर्ज की है।
-
कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने पुथूप्पलाई सीट पर जीत दर्ज की है।
-
बीजेपी केरल अध्यक्षकुम्मानम राजशेखरन चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाए। वो दूसरे नंबर पर आए हैं। वाटीयोरक्वायू सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी है।
पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत तिरुअनंतपुरम सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस सीट पर वो तीसरे नंबर पर आए हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
