-
वियतनाम में एक रेस्तरां मालिक को बिकनी गर्ल्स के जरिए ग्राहकों को लुभाना महंगा पड़ा गया। 8 मई को सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई थीं, जिनमें बिकनी गर्ल्स एक रेस्तरां में ग्राहकों को खाना और शराब परोसती नजर आ रही थीं। (Photo Source: Social Media)
-
तस्वीरें हनोई के काउ गियाए जिले के रेस्तरां की हैं। रेस्तरां के मैनेजर ने एक अखबार से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है कि ये तस्वीरें ट्रान थाई टॉंग स्ट्रीट में उन्हीं के रेस्तरां की हैं। रेस्तरां में बिकनी गर्ल्स मेल कस्टमर्स को खाना और शराब परोस रही थीं। (Photo Source: Social Media)
-
-
साथ ही उसने दावा किया कि ये बिकनी गर्ल्स कुछ वक्त के लिए ही दिखाई दीं। जब हमने देखा कि उन्होंने ऐसी ड्रेस पहन रखी है तो उन्हें प्रमोशन कैम्पेन बंद करने के लिए कहा। (Photo Source: Social Media)
-
हालांकि, बीयर कंपनी Sabeco की नॉर्थन ब्रांच के डायरेक्टर ने इस तरह का कोई भी कैम्पेन नहीं चलाने की बात कही। (Photo Source: Social Media)
-
सोशल मीडिया पर तस्वीरों के वायरल होने पर हनोई के कल्चर, स्पोर्ट्स और टूरिज्म विभाग के अधिकारियों ने रेस्तरां मालिक के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग का कहना है कि यह कल्चर वियतनाम की पारंपरिक कल्चर के खिलाफ है। रेस्तरां मालिक पर करीब 1 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। (Photo Source: Social Media)
-
इससे पहले भी वियतनाम में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था, जहां एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर बिकनी गर्ल्स प्रमोशन कर रही थीं। इस स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया था। (Photo Source: Social Media)
