-
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या जल्द ही आपको एक रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आएंगी।
-
जी हां, क्योंकि विद्या बालन अपमकिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में आरजे की भूमिका निभाएंगी।
-
विद्या इससे पहले भी 2006 में आयी फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में आरजे का किरदार निभा चुकी हैं।
-
वह ‘तुम्हारी सुलू’ में आरजे सुलोचना की भूमिका निभाएंगी जिसे प्यार से लोग सुलू बुलाते हैं।
-
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘सुलू एक नींबू की तरह है, आप स्वाद के लिए या फिर स्वाद संतुलित करने के लिए नींबू मिलाते हैं, जो चीजों को नमकीन एवं अलग अलग स्वाद देता है। मुझे लगता है कि मैं इस किरदार के साथ अपना शरारती पहलू पेश करूंगी।
-
एलिप्सिस इंटरटेनमेंट और टी-सीरिज फिल्म का मिलकर निर्माण कर रहे हैं जबकि नवोदित निर्देशक सुरेश त्रिवेणी इसका निर्देशन करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी।