-
फरवरी माह लवर्स के लिए बेहद खास होता है। 7 फरवरी से 15 फरवरी तक देश और दुनिया भर से कपल्स एक दूसरे के साथ स्पेशल टाइम बिताते हैं। 7 फरवरी रोज डे के दिन सभी ने एक दूसरे को गुलाब और गुलदस्ते देकर इस खास दिन का जश्न मनाया। वहीं 8 फरवरी को प्रपोज डे के दिन प्रेमी युगल एक दूसरे के समक्ष अपने दिल की बात बयां कर देते हैं। बहरहाल, यहां हम आपको 12 फरवरी यानी Hug Day के बारे में बता रहे हैं। इंसान किसी को गले तब लगाता है जब उसका सामने वाले से खास रिश्ता हो। यह जरूरी नहीं कि हग करने से सिर्फ प्रेमी युगलों के बीच ही बॉन्डिंग बेहतर होती है बल्कि नॉर्मल रिश्तों में भी ऐसा होता है। कई मौकों पर हम अपने करीबियों को भी गले लगाते हैं। Hug करने को लेकर देश के पीएम मोदी सबसे ज्यादा चर्चित रहते हैं। वह जिस देश के दिग्गज राजनेता से भी मिलते हैं गले जरूर लगाते हैं। ऐसे में हमारे देश के पीएम और बाहरी देशों के सुप्रीम नेता के रिश्तों में गर्माहट आती है। Hug DAY के दिन देखें पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय तस्वीरें। (All Pics- PTI)
-
इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगाने के लिए आग की ओर जाते पीएम मोदी।
-
नेतन्याहू और मोदी के हग करने की यह तस्वीर खूब सुर्खियों में रही।
-
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो को गले लगाते पीएम नरेंद्र मोदी।
-
उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव को गले लगाते पीएम मोदी।
-
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को हग करते पीएम मोदी।
-
तस्वीर गुजरात के कच्छ महोत्सव के दौरान की है, जिसमें वह एक मुस्लिम व्यक्ति को गले लगाते हुए दिख रहे हैं।
-
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के गले लगने की तस्वीर लंबे समय तक चर्चा में रही थी।
-
मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के गले मिलते पीएम मोदी।
-
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हग करते पीएम मोदी।
-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के गले लगते पीएम मोदी।
-
रणवीर सिंह के गले मिलते पीएम मोदी।
-
यूं तो पीएम मोदी तमाम देशों के नेताओं को गर्मजोशी से गले लगाते हैं लेकिन राहुल गांधी एकलौते ऐसे नेता हैं जो पीएम से जबरन गले लगे थे। तस्वीर लोकसभा के दौरान की है, जिसमें राहुल गांधी ने पहले तो पीएम पर हमला किया और बाद में उनकी सीट पर जाकर गले लगे।
