हेट स्टोरी सीरीज की चौथी कड़ी यानि हेट स्टोरी-4 की रिलीज डेट और पोस्टर रविवार को जारी कर दिया गया है। रोमंटिक थ्रिलर 'हेट स्टोरी 4' 2 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। -
फिल्म में मुख्य हीरोइन उर्वशी ने ट्वीट इस फिल्म को पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया कि, "'हेट' पहले से कहीं ज्यादा गहरी होगी। 'हेट स्टोरी 4' 02.03.18 को रिलीज हो रही है। शुक्रगुजार।"
-
इस फिल्म में उर्वशी को साथ बतौर हीरो छोटे पर्दा का जाना माना नाम करण वाही नजर आएंगे। इसके साथ सूरज पंचोली और गुरुमीत चौधरी भी फिल्म में शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म के साथ पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों भी पहली बार हिन्दी फिल्मों में नजर आएंगी।
-
फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या करेंगे। इससे पहले विशाल वजह तुम हो और हेट स्टोरी 3 भी बना चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में सितंबर से शुरू हुई थी।
उर्वशी की ये चौथी फिल्म है। इससे पहले पिछले साल काबिल में उन्हें एक गाने में देखा गया था। उर्वशी साल 2015 में मिस यूनिवर्स रह चुकी है। -
पिछले दिनों में मीडिया में आई एक खबर के अनुसार उर्वशी अर्जुन रामपाल के साथ सेल्फी लेने के लिए इतनी उत्सुक नजर आई कि उनका पीछा करते करते टॉयलेट तक पहुंच गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने अर्जुन के साथ सेल्फी ले ही ली।
-
उर्वशी ने बॉलीवुड में सन्नी देओल की फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट के साथ शुरूआत की थी। शन्नी उनसे उम्र में करीब 37 साल बड़े हैं।
