-
संघ लोक सेवा आयोग हर साल आईएएस पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसी क्रम में इस बार भी परीक्षा का आयोजन किया था। यूपीएससी हाल ही में करवाई गई मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगले महीने में परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
-
आयोग ने 1079 प्रशासनिक पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें पहले प्री परीक्षा करवाई गई थी। उसके बाद प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा में भाग लिया था। बता दें कि यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।
-
मेंस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें प्री पास करने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को एक और राउंड से गुजरना होगा और उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-
परीक्षा के सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवारों की रैंक के अनुसार उन्हें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इश परीक्षा के रिजल्ट जनवरी में घोषित कर दिए जाएंगे।
-
इससे पहले 7 अगस्त को प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था और सितंबर 2016 में इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे। इस परीक्षा की कट-ऑफ का निर्धारण भी यूपीएससी की ओर से किया जाएगा।
-
कैसे देखें रिजल्ट- परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें जो कि लेटेस्ट अपडेट में आएगा। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।