-
दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में पहले शाही स्नान के दिन करीब 3.5 करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दौरान कोई हाथ में डमरू तो कई तलवार, त्रिशूल, भाला और गदा भांजते नजर आया। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
घोड़े, ऊंट और रथ पर सवार कर नागा साधु अपने गुरु के साथ हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए संगम पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र जल में स्नान किया। इस दौरान की कई और तस्वीरें सामने आई हैं: (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
स्नान के लिए जाते हुए श्रद्धालु। महाकुंभ में सुरक्षा भी काफी कड़ी है। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
ये एक खास तरह का करतब होता है जिसमें रस्से पर बिना किसी सहारे के छोटे-छोटे बच्चे इस छोर से दूसरे छोर जाते हैं। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
महाकुंभ का ये नजारा बेहद ही खास है। हर मेले में इस तरह का खेल देखने को मिल जाएगा। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
महाकुंभ मेले में ये बच्ची बिना किसी सहारे के सिर पर कई कलश रखे अपना करतब दिखा रही है जो वाकई काबिले तारीफ है। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को देवलोक की अनुभूति कराने के लिए मेला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में 30 पौराणिक द्वारों का निर्माण कराया है। ये कच्छप द्वार है। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
प्रयागराज में जब भी कुंभ-महाकुंभ लगता है भीड़ इसी तरह नजर आती है। इस बार तो सिर्फ दो दिनों में 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। (Indian Express Photo By Renuka Puri)
-
मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान था। इस शाही स्नान के लिए देश और दुनिया से कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। (Indian Express Photo By Renuka Puri) कौन था पहला ‘अघोरी’? क्यों खाते हैं इंसानों की अधजली मांस