-
UGC NET Nov 2017 Registration: द सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने यूजीसी नेट 2017 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार 11 अगस्त से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
-
UGC NET Nov 2017 Registration: आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद मुख्य पेज पर परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए जानकारी भरें और सावधानी से आवेदन कर दें।
-
UGC NET Nov 2017 Registration: इस अधिसूचना के अनुसार 5 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
UGC NET Nov 2017 Registration: परीक्षा के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
-
UGC NET Nov 2017 Registration: नेट परीक्षा में सिर्फ ओब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और दो अलग अलग सेशन में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर-1 और 2 में 40 फीसदी और पेपर-3 में 50 फीसदी मार्क्स की आवश्यकता होगी।
-
UGC NET Nov 2017 Registration: जबकि ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर मार्क्स में छूट दी जाएगी। परीक्षा के बाद जूनियर रिसर्च फैलोशिप और लेक्चरार के लिए चयन किया जाएगा।