-
मिस यूनिवर्स 2023 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार 72वीं मिस यूनिवर्स को लेकर लोगों में दीवानगी साफ देखी जा सकती है। इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 18 नवंबर को होने वाली है। हालाँकि, इसमें कुछ ऐसा होने जा रहा है जो मिस यूनिवर्स के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है। दरअसल, इस बार दो ट्रांसवुमन इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वाली हैं। ये कंटेस्टेंट हैं मरीना मचेटे और रिक्की कोले। चलिए जानते हैं इन दोनों कंटेस्टेंट के बारे में।
-
Marina Machete
मरीना मचेटे ने हाल ही में ‘मिस पुर्तगाल 2023’ का खिताब अपने नाम किया है। इस कम्पटीशन में उन्हें सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट कहा गया था। अब मरीना मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली पुर्तगाली ट्रांसवुमन बन गई हैं। (Source: @marinamachetereis/instagram) -
मरीना 28 साल की हैं। वह पुर्तगाल के लिस्बन की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2018 में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। (Source: @marinamachetereis/instagram)
-
एक इंटरव्यू में अपने जर्नी के बारे में बात करते हुए मरीना ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके परिवार वालों ने हमेशा उनका साथ दिया है। (Source: @marinamachetereis/instagram)
-
Rikkie Kolle
वहीं बात करें रिक्की कोले की तो हाल ही में उन्होंने ‘मिस नीदरलैंड 2023’ का खिताब अपने नाम किया है। यह खिताब जीतने वाली वह पहली ट्रांसवुमेन भी बनीं हैं। (Source: @rikkievaleriekolle/instagram) -
रिक्की नीदरलैंड के ब्रेडा की रहने वाली हैं। वह केवल 22 साल की हैं। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरूआत हॉलैंड्स नेक्स्ट टॉप मॉडल के सीजन 11 से की थी। (Source: @rikkievaleriekolle/instagram)
-
साल 2019 में रिक्की नीदरलैंड में एलीट मॉडल लुक कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुंची थीं। रिक्की ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह क्वीर समुदाय के लिए आवाज और रोल मॉडल बनना चाहती हैं। (Source: @rikkievaleriekolle/instagram)
(यह भी पढ़ें: डोनाल्ड बिष्ट ने दिखाया अपने घर के बाहर का खूबसूरत नजारा, पिंक ड्रेस में क्यूट दिखीं एक्ट्रेस)
