-
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैर छूने को लेकर जेएनयू स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष कन्हैया कुमार सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। कन्हैया हाल ही में बिहार गए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात थे। एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा घेरे में निकलने के कुछ देर बाद कन्हैया कुमार ने लालू यादव और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश के उनकी बातचीत तो ज्यादा सुर्खियों में नहीं आई, लेकिन लालू का पैर छूना चर्चा के केंद्र में आ गया। सोशल मीडिया पर लोग कन्हैया को याद दिला रहे हैं कि लालू यादव भ्रष्टाचार के मामले दोषी करार दिए जा चुके हैं। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि कन्हैया को देखकर लालू यादव को अपनी युवा अवस्था याद आ गई।
-
कन्हैया बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। वह हाल में अपने गृह राज्य की दो दिन की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।
-
लालू से मिलते वक्त उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था।
-
कन्हैया कुमार ने लालू यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।
-
बिहार बीजेपी ने का कहना है कि देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति का नीतीश कुमार की सरकार ने जिस प्रकार से स्वागत किया है, वह शर्मिंदा करने वाला है।
-
कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का आरोप है। 9 फरवरी 2016 को नई दिल्ली स्थित जेएनयू कैंपस में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में कथित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें देशविरोधी नारे लगाए गए थे। इस मामले में कन्हैया कुमार भी आरोप हैं।
दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार पटना में शहीद भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी गए थे। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए थे। पटना में पत्रकारों के साथ बात करते हुए कन्हैया ने कहा था, 'देश में लोकतंत्र है और इस पर कोई भी विचारधारा थोप नहीं सकता है। मैं लोकतांत्रिक हक की लड़ाई लड़ रहा हूं, इसलिए यहां आया हूं।' बिहार में कन्हैया कुमार ने एक सभा में हिस्सा लिया था, लेकिन वहां उस वक्त हंगामा मच गया था, जब दो युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखा दिए। -
लालू यादव और कन्हैया कुमार की मुलाकात के बाद ऐसे फोटो भी टि्वटर पर वायरल हो रहे हैं।
-
पिछले साल नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल को लालू प्रसाद यादव ने गले लगा लिया था। इसे लेकर केजरीवाल भी सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए थे। बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि लालू ने खुद उन्हें खींचकर गले लगा लिया था।