-
बॉलीवुड अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लिहाजा वे सोशल साइट कई मामलों पर खुलकर अपने विचारों को शेयर करती रहती हैं।

हाल ही वे उनसे ही जुड़े एक मामले को लेकर सुर्खियों में आई हैं। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर खुद के सरनेम को लेकर सवाल उठाने वाले एक शख्स की बोलती अपने सधे हुए जवाब से बंद कर दी। -
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीते दिनों ट्विंकल खन्ना से एक ट्विटर यूजर पर बार-बार उनसे शादी के बाद भी सरनेम नहीं बदलने को लेकर सवाल कर रहा था। इस शख्स का नाम प्रभाकर है, जिसके पोस्ट को ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। ये वो शख्स है जो ट्विंकल को बार-बार ट्वीट करके बार-बार कह रहा था कि उनकी अक्षय कुमार से शादी हो चुकी है, इसलिए अब उनका नाम ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि ट्विंकल कुमार होना चाहिए।

इस सवाल पर ट्विंकल काफी समझदारी के साथ ट्वीट्स का स्क्रीन शॉट पहले शेयर किया और फिर लिखा, 'बहुत से लोग मुझसे यह कहते हैं, लेकिन इतने कड़े तौर पर नहीं जितना इस सज्जन व्यक्ति ने कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा नाम हमेशा खन्ना ही रहेगा। जिसके अंत में लिखा था, '#MarriedNotBranded'। Sponsored by RevcontentTrending Now 
गौरतलब है कि जैसा कि ट्विंकल के द्वारा कहे गए इन शब्दों में काफी गहराई छिपी हुई है। लिहाजा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्विंकल के इस जवाब से प्रभाकर की बोलती तो बंद हो ही गई और उसने दोबारा ट्विट भी नहीं किया। यूजर की ओर से किए गए ये सवाल अटपटे थे जिसका ट्विंकल ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि ट्विंकल एक सफल बिजनेस वुमेन हैं और उनकी अपनी भी एक पहचान है।