-
सलमान ने सोमवार रात ट्विटर पर यह तस्वीर साझा की, जिसमें मां सलमा नवजात आहिल को गोद में लेकर सुलाती दिख रही हैं। इस फोटो पर सलमान ने कैप्शन में लिखा। Salma Nani and Nanha Ahil…(instagram)
-
इसी तरह से तीन हफ्ते पहले सलमान की बहन अर्पिता ने भी एक तस्वीर फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर साझा की थी। जिसमें कैप्शन दिया था Nani loving , blessed with the best…(instagram)
-
बता दें आहिल ने 30 अप्रैल को अपना एक महीना पूरा किया है। (instagram)
-
गौरतलब है कि आहिल के पहले भी आयुष पत्नी अर्पिता की प्रेंग्नेंसी की फोटो अपलोड करके सल्लू के फैंस को जानकारी देते रहते थे। इस फोटो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दोनों के जीवन में आहिल के आने से मानो जैसे खुशियों की बहार आ गई हो। (instagram)
आहिल सलमान की छोटी बहन अर्पिता की पहली संतान है। अर्पिता नवंबर 2014 में आयुष शर्मा संग शादी के बंधन में बंध गई थी। (instagram) उन्होंने 30 मार्च को बेटे को जन्म दिया। (instagram) -
आहिल को पुचकारते आयुष (Instagram)
