-

पॉपुलर टीवी एक्टर और रियल लाइफ कपल सनाया इरानी और मोहित सहगल इन हनीमून मोड में हैं और फिलहाल सिंगापुर और मलेशिया में छुट्टियां बिता रहे हैं।
-
इस वक्त सिंगापुर में एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे मोहित और सनाया ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
-
ये तस्वीरें देखने के बाद कोई भी हॉलिडे मूड में आ सकता है।
-
मोहित और सनाया दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अकसर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
यह तस्वीर उनके स्पेन हॉलिडे की है। -
सनाया और मोहित पहली बार स्टार वन के शो मिले जब हम तुम में साथ नजर आए थे।
-
सनाया और मोहित ने लंबे चले रिश्ते के बाद जनवरी में शादी की थी।