-
25 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को अपने घर में फंके से लटकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद प्रत्यूषा का दाह संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसी बातें सामने आईं हैं, जिनसे उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। शुरुआत में उनकी मौत की वजह दम घुटने को बताया गया है। अंग्रेजी अखबार मिड-डे ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि प्रत्यूषा के प्रेग्नेंट होने के भी संकेत मिले हैं।(Photo Source:Instagram)
-
रिपोर्ट में मिड-डे ने फॉरेंसिक सर्जन के हवाले से लिखा है कि प्रत्यूषा के गर्भाशय में सफेद रंग का पदार्थ मिला है, जो कि प्रेग्नेंसी की शुरुआती स्टेज की संकेत करता है। (Photo Source:Instagram)
-
पुलिस सर्जन डॉ. एसएम पाटिल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उस पदार्थ को स्टोर करके हिस्टोपैथॉलजी टेस्ट के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लग जाए कि वह प्रत्यूषा प्रेग्नेंट थीं या फिर उनके गर्भाशय में इंफेक्शन था। (Photo Source:Instagram)
इसके साथ ही पोस्टमार्टम सेंटर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रत्यूषा के सिर में सिंदूर लगा हुआ था। गर्दन के नीचे पीठ पर राहुन नाम का टैटू बना हुआ था।(Photo Source:Instagram) -
उनकी बायीं कलाई पर तेज धारदार वाले हथियार से कट लगाया हुआ था। यह कट चार से पांच महीने पुराना हो सकता है। इससे इस ओर संकेत जाता है कि प्रत्यूषा ने पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी। (Photo Source:Instagram)
-
प्रत्यूषा के शरीर पर बाहरी और आंतरिक रूप से किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। हालांकि, पेट में कुछ हरे रंग का पदार्थ मिला है, जिसे टेस्ट के लिए रख लिया गया है। (Photo Source:Instagram)
-
ब्लड सैंपल, बाल और नाखूनों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। (Photo Source:Instagram)
-
प्रत्यूषा का शव शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपने फ्लैट में फंखे से लटकी मिली थीं। उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह उन्हें हॉस्पिटल ले गए। (Photo Source:Instagram)
-
(Photo Source:Instagram)
-
(Photo Source:Instagram)