-
टीवी पर सतरंगी ससुराल और पृथ्वीराज चौहान जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर ने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर रवीस देसाई से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें रवीश ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
-
शादी में मुग्धा ट्रेडिशनल मराठी लुक में नजर आईं। शादी की रस्में मुंबई के एक होटल में हुईं जहां केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे।
रवीश ने शादी सफेद धोती और कुर्ता पहना था। रवीश और मुग्धा साथ काम करने के दौरान ही करीब आ गए थे। लेकिन दोनों ने इस बात को कभी पब्लिकली नहीं बताया था। -
रवीश नें इंस्टाग्राम पर सगाई की कुछ तस्वीरें सेयर कीं। सगाई पर मुग्धा ने पिंक गाउन पहना था। दोनों ही साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
-
शादी की रस्म के दौरान बहन के साथ तस्वीर खिंचावते रवीश।
