-
पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन ‘द काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियॉलजी’ की ओर से महिलाओं के महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक विवादास्पद पेश गए बिल के विरोध में अब वहां की महिलाओं ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। लिहाजा पाकिस्तानी महिलाओं ने इस्लामिक संगठन के खिलाफ आवाज उठाते हुए इस बिल को मानने से न सिर्फ इंकार किया बल्कि एक #TryBeatingMeLightly कैंपेन भी छेड़ दिया। गौरतलब है कि हाल ही पाक के इस्लामिक संगठन के बिल के तहत अगर पत्नियां, पति की बात नहीं मानती हैं तो पति उनकी पिटाई कर सकते हैं। 163 पन्नों के इस विधेयक में महिलाओं पर कई तरह प्रतिबंध प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि अगर पत्नी, पति की बात नहीं मानती, उसकी मर्जी के मुताबिक कपड़े नहीं पहनती है और शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करती है तो पति थोड़ा सा पीट सकता है। विवादात्मक बिल के विरोध में पाकिस्तानी पत्नियों ने #TryBeatingMeLightly किस तरह पतियों को चेतावनी दी है। (Photo Source- फहाद राजपर)
डिजिटल स्टोरी टेलर अदीका लालवानी का कहना है कि मुझे पीटने की कोशिश तो करके देखिए, मैं तुम्हारी तबाही बन जाऊंगी। (Photo Source- फहाद राजपर) पाक की एजुकेशन कंसल्टेंट फराह एस कमाल का कहना है कि “#TryBeatingMeLightly और फिर बताना कि क्या तुम भी चाहते हो कि तुम्हारी हल्के से पिटाई की जाए। (Photo Source- फहाद राजपर) ट्रेवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर अम्बर जुल्फीकार बिल के विरोध में अपने पति को वॉर्न किया कि मुझे मारा गया तो #TryBeatingMeLightly और एक जोरदार मुक्का बदले में मारा जाएगा। (Photo Source- फहाद राजपर) पाकिस्तान में प्रोडक्ट डिजाइनर और डिजिटल मार्केटर प्रियंका पाहुजा ने कहा कि मेरे पास ड्राइविंग का 7 साल का एक्सपीरियंस है। मेरे साथ #TryBeatingMeLightly जैसी हरकत की गई तो वें उसे अपनी कार से रौंदकर सबक सिखाउंगी। (Photo Source- फहाद राजपर) Social Media मैनेजर सुंबुल उस्मान लिखती हैं- मुझ पर हाथ भी उठाया तो तुम अगली सुबह देखने के लिए जिंदा नहीं बचोगे। (Photo Source- फहाद राजपर) शगुफ्ता अब्बास पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने लिखा कि हिम्मत है तो मुझे पीट कर तो देखो- जो हाथ मुझ पर उठाओगे उसे तोड़कर तुम्हें अल्लाह के भरोसे छोड़ दूंगी। मैं जुल्म को को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगी। (Photo Source- फहाद राजपर) सीनियर ब्रांड मैनेजर फिजा रहमान अपने पति को चेतावनी दी कि अगर तुम मुझे घर में पीटोगे, लेकिन मैं तुम्हें लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी। मैं जेंडर इक्वालिटी को लेकर बहुत फिक्रमंद हूं। (Photo Source- फहाद राजपर) मेडिकल स्टूडेंट अल्वेरा राजपर कहती हैं #TryBeatingMeLightly? मुझे बताओ कि अगर कोई तुम्हारी बेटी को हल्के से पीटेगा तो तुम्हें कैसा महसूस होगा? (Photo Source- फहाद राजपर) ब्लॉगर इरम खान ने लिखा कि #TryBeatingMeLightly और इसके नतीजे भुगतने को तैयार रहो। (Photo Source- फहाद राजपर) ब्लॉगर सादिया अजहर राब्या अहमद ने लिखती हैं कि हमारा चैलेंज है कि मर्द तो हमें अपने इंटेलिजेंस से पछाड़ें। हम महिलाएं सूरज की तरह हैं। अगर जरा भी टच करने की कोशिश की तो तो उन्हें जलाकर राख कर देंगे। (Photo Source- फहाद राजपर) डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगर सादिया अजहर का कहना है कि अगर चाहते ही हो तो मुझे मेरे इंटिलजेंस से पीटकर दिखाओ। अपनी मुस्कुराहट से पीटकर दिखाओ। अपनी जिंदादिली से पीटकर दिखाओ। लेकिन अगर तुमने मुझे किसी पंख से पीटने की भी कोशिश की तो तुम बेहाल हो जाओगे। (Photo Source- फहाद राजपर) स्कूल टीचर और रेडियो जॉकी संदस रशीद ने अपने पति के लिए लिखा कि अगर मुझे पीटा तो मैं तुम्हारी बाकी जिंदगी दयनीय बना दूंगी और इसके लिए तुम खुद जिम्मेदार होगे।
