ट्रेसी कुर्टिस टेलर ने ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 हजार किमी का सफर खुले कॉकपिट वाले 1942 बोइंग स्टीरमैन विमान से पूरा किया है। आगे की स्लाइड्स में देखें ट्रेसी की फोटोज (Source: Reuters) -
सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘उड़ान काफी जबरदस्त रही।’’
-
तीन महीने में पूरी हुई इस यात्रा के दौरान उन्हें खराब मौसम से लेकर विभिन्न तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
-
1930 में इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया तक की एमी जॉनसन की ऐतिहासिक यात्रा से प्रेरणा लेते हुए कुर्टिस टेलर ने कहा कि उनकी यात्रा इतिहास की महिला पायलटों को श्रद्धांजलि है।
-
सफर पूरा करने के बाद ट्रेसी ने कहा कि यह बेहद थकाऊ लेकिन रोमांचक अभियान रहा।
उन्होंने कहा कि खुले कॉकपिट वाले विमान के जरिए उड़ान के अनुभव से उन चीजों के बारे में जानने का मौका मिला जिसका एमी जॉनसन ने सामना किया था। -
मिडल ईस्ट के संवेदनशील इलाकों से गुजरना खतरनाक था, इसलिए ट्रेसी को करीब 3 हजार मील का सफर ज्यादा करना पड़ा।
-
सफर के दौरान ट्रेसी भारत से भी गुजरीं। उन्होंने कहा कि ताजमहल धुंध में छिपे किसी मोती जैसा दिख रहा था।
-
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से उड़ान भरना, दुनिया के अनूठे नजारों और पेड़-पौधों को देखना बेहद रोमांचक है।’’