-
बॉलीवुड में बाप-बेटे, मां-बेटी और भाई-भाई की कई जोड़ियां हिट हुई है और कई बहनों ने भी बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है, लेकिन कई ऐसी सिस्टर्स भी हैं, जिनमें एक बहन तो काफी मशहूर हो गई, लेकिन उनमे एक बहन उतनी हिट नहीं हो पाई। आइए जानते हैं उन सिस्टर्स के बारे में, जिनमें एक बहन हिट हुई तो दूसरी फ्लॉप।
-
डिंपल कपडिया और सिंपल कपाडिया- आपने डिंपल कपाड़िया का तो नाम सुना होगा, लेकिन उनकी एक बहन थी सिंपल कपाड़िया, जो काफी चर्चित नहीं हुई। सिंपल ने कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन डिंपल उनसे ज्यादा हिट हुई।
-
शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड हमेशा हिट रही हैं। बाजीगर जैसी फिल्मों से हिट हुई शिल्पा ने शमिता से ज्यादा नाम कमाया। एक बार फरेब नाम की फिल्म में शिल्पा और शमिला एक साथ दिखाई दी थीं।
-
अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा- बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा को आपने कई फिल्मों में देखा होगा, लेकिन उनकी बहन अमृता बॉलीवुड जगत में खास नाम नहीं कमा पाई।
-
रिंकी खन्ना और ट्विंकल खन्ना- रिंकी खन्ना और ट्विंकल खन्ना दोनो बहने हैं और डिंपल रिंकी खन्ना से ज्यादा मशहूर हुई है। हालांकि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद ज्यादा फिल्में नहीं की है। वहीं रिंकी ने प्यार में कभी कभी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
-
इजाबेल कैफ और कटरीना कैफ- कैटरीना को बॉलीवुड की क्वीन कहा गया है और उनकी बहन ने फिल्म पुरानी जींस से करियर की शुरुआत की, लेकिन वो बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई।
-
तनिषा मुखर्जी और काजोल- तनिषा मुखर्जी और काजोल दोनों ने कई फिल्में की है, लेकिन काजोल को आज भी हिट एक्ट्रेस में गिना जाता है। लेकिन काजोल के मुकाबले तनिषा उतनी हिट नहीं हो पाई।