-

सीरियल किलर की घटनाएं अक्सर फिल्मों और टीवी शोज में देखने को मिलती हैं, लेकिन असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे अपराधी होते हैं जो समाज के लिए बड़े खतरनाक साबित होते हैं। दुनिया भर में कुछ देश ऐसे हैं जहां सीरियल किलर की संख्या काफी ज्यादा है। वर्ल्ड एटलस (WorldAtlas) की रिपोर्ट के अनुसार, यहां हम आपको उन देशों की लिस्ट बता रहे हैं जहां सबसे ज्यादा सीरियल किलर पाए गए हैं।
-
United States
अमेरिका इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है, जहां कुल 3,615 सीरियल किलर दर्ज किए गए हैं। कई खतरनाक और कुख्यात सीरियल किलर जैसे टेड बंडी, जेफरी डेहमर, और जॉन वेन गेसी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं। (Photo Source: Reuters) -
Russia
रूस दूसरे स्थान पर है, जहां 196 सीरियल किलर पाए गए हैं। रूस में कई खौफनाक किलिंग के मामले दर्ज हुए हैं, और कुछ सीरियल किलर जैसे आंद्रेई चिकाटिलो ने देश को हिला कर रख दिया था। (Photo Source: AP) -
United Kingdom
यूनाइटेड किंगडम में 190 सीरियल किलर की घटनाएं दर्ज हुई हैं। यहां के कुछ सबसे प्रसिद्ध सीरियल किलर में जैक द रिपर और हेरोल्ड शिपमैन जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने ब्रिटेन को भयभीत कर दिया था। (Photo Source: Reuters) -
Japan
जापान चौथे स्थान पर आता है, जहां 137 सीरियल किलर दर्ज किए गए हैं। जापान के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स में से एक था त्सुतोमू मियाज़ाकी, जिसने मासूम बच्चियों की हत्या कर दी थी और उसके अपराध ने पूरे देश को चौंका दिया था। (Photo Source: Pinterest) -
South Africa
दक्षिण अफ्रीका में 123 सीरियल किलर की घटनाएं दर्ज की गई हैं। यहां के कुछ कुख्यात सीरियल किलर्स में मोसेस सितोले का नाम शामिल है। (Photo Source: The TM Podcast) -
India
भारत सीरियल किलर की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है, जहां 121 सीरियल किलर दर्ज किए गए हैं। भारत के कुछ सबसे कुख्यात सीरियल किलर्स में सुरिंदर कोली (निठारी कांड) और एम जयशंकर (साइको शंकर) का नाम शामिल है। (Photo Source: Reuters) -
Canada
कनाडा में 119 सीरियल किलर की घटनाएं दर्ज की गई हैं। यहां के सबसे कुख्यात सीरियल किलर्स में रॉबर्ट पिकटन का नाम प्रमुख है, जिसने कई महिलाओं की हत्या की थी। (Photo Source: Reuters) -
Italy
इटली में 97 सीरियल किलर की संख्या दर्ज हुई है। यहां के सबसे खतरनाक अपराधियों में से एक डोनाटो बिलांसिया था, जिसने कई हत्याएं की थीं। (Photo Source: Reuters) -
Germany
जर्मनी में 88 सीरियल किलर पाए गए हैं। जर्मनी के कुछ सीरियल किलर्स के मामलों ने दुनिया को चौंका दिया, जैसे कि फ्रिट्ज हार्मन, जिसने कई बच्चों की हत्या की थी। (Photo Source:That’s What People Do/Facebook) -
Australia
ऑस्ट्रेलिया में 83 सीरियल किलर की घटनाएं दर्ज की गई हैं। यहां के कुछ सीरियल किलर्स में से एक इवान मिलात ने दुनिया भर में चर्चा बटोरी थी। (Photo Source: AAP)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में होती है सबसे ज्यादा अरेंज मैरिज, पहले नंबर पर है भारत)