-
एक्ट्रेस से टीएमसी सांसद बनीं नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायर होने लगीं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर उनकी दोस्त और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी कमेंट किया है। मिमी का कमेंट जितना मजेदार है उसपर नुसरत जहां की रिप्लाई भी शानदार है।(All Pics: @Nusratjahan/instagram)
-
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने काली स्ट्रिप की सफेद शर्ट पहनी है। आंखों में चश्मा और हाथों में सुहागन वाली चूड़ियां भी हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नुसरत जहां ने लिखा- आपके दिमाग को बादलों में रखना ज्यादा बेहतर है और यह पता करना कि आप कहां हैं। स्वर्ग किसी जगह के लिए नहीं है, ये लम्हों में मौजूद है, किसी के साथ जुड़ाव में, गुजरते वक्त में..
-
नुसरत जहां की फोटो पर उनकी दोस्त मिमी चक्रवर्ती ने कमेंट करते हुए लिखा- हनी..मून कैसा है। (Photo: @Mimichakraborty/instagram)
-
मिमी के कमेंट पर नुसरत जहां ने लिखा- हनी और मून दोनों मस्त हैं..लेकिन यहां सूरज कुछ ज्यादा ही चमक रहा है सिवाय मेरे अंदर के कुछ रंग के..
-
बता दें कि नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव के बाद मई के महीने में बॉयफ्रेंड निखिल जैन के साथ सात फेरे लिये थे। फिलहाल नुसरत जहां हनीमून पर हैं।