-
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITMC) के कई सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने शादी नहीं की है। आइए डालें ऐसे कुछ चर्चित नामों पर एक नजर:
-
AITMC की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अविवाहित रहने का फैसला कर लिया था। 66 साल की हो चुकीं ममता बनर्जी ने कभी भी शादी नहीं की। (यह भी पढ़ें: ‘आपकी बेटी शरारती है, बहुत तंग करती है’, जब ममता बनर्जी की मां से पीएम ने की थी ‘शिकायत’ )
-
47 वर्षीय टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी तीखे आक्रमण शैली के लिए चर्चित हैं। वह काफी जोरदार तरीके से मीडिया और पार्लियामेंट में विरोधियों पर हल्ला बोलती हैं। महुआ मोइत्रा भी अविवाहित हैं। (यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा: फ्लैट चप्पल नहीं हाई हील्स की हैं शौकीन, लाखों के हैंडबैग कैरी करती हैं TMC MP )
-
जादवपुर से टीएमसी की लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती भी अविवाहित हैं। वह अभिनेत्री से नेत्री बनी हैं। राजनीति के साथ ही वह फिल्मों में भी सक्रिय हैं। मिमी चक्रवर्ती 32 साल की हैं।
-
तृणमूल कांग्रेस के घाटल से लोकसभा सांसद दीपक अधिकारी भी अब तक अविवाहित हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ औऱ वहीं पर पले बढ़े। फिल्मों में अभिनय के बाद उन्होंने ममता बनर्जी के साथ राजनीति शुरू की थी। 2019 में वह पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। दीपक 39 साल के हैं। (यह भी पढ़ें: जब ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की टेबल पर उलट दी थीं TMC वर्कर्स की हड्डियां )
-
असित कुमार मल बंगाल के बोलपुर से टीएमसी सांसद हैं। 66 वर्षीय असित कुमार मल ने कभी शादी नहीं की। राजनीति में आने से पहले वह बतौर इंजीनियर नौकरी किया करते थे। (यह भी पढ़ें: जब BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने की दूसरी शादी, TMC चीफ ममता बनर्जी से मिला था खास तोहफा )
-
ऑल इंडिया तृणमूल यूथ कांग्रेस की प्रेसीडेंट सायोनी घोष भी अविवाहित हैं। सायोनी बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए चर्चित हैं। वह फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया का भी लोकप्रिय चेहरा रही हैं। (यह भी पढ़ें: तलाक के बाद गंदी नजरों से देखते थे लोग, ममता बनर्जी की MLA ने 50 की उम्र में दोबारा रचाई है शादी )
