-
बॉलीवुड में जाति धर्म के बाहर लव मैरिज बेहद आम है। कई सेलिब्रिटीज ने शादी के लिए जाति धर्म की दीवार तोड़ी औऱ मिसाल पेश की। कई मुस्लिम अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने लिए हिंदू पति चुना। इनमें से कई खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं तो वहीं कुछ का तलाक हो गया। आइए डालें उन मुस्लिम एक्ट्रेसेज पर एक नजर जिनका अपने हिंदू पति संग तलाक हो गया:
-
फराह नाज 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री हैं। वह तब्बू की बहन भी हैं। फराह ने दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह से शादी रचाई थी। शादी के कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी हैं जो फराह के साथ ही रहती हैं। (यह भी पढ़ें: इन 5 एक्ट्रेसेज ने अपने लिए चुना था मुस्लिम पति, तलाक के बाद शादी से ही कर ली तौबा )
-
नीलिमा अजीम ने तीन शादियां की और तीनों ही हिंदू से की थीं। पहली शादी नीलिमा ने एक्टर पंकज कपूर से की थी। नीलीमा ने दूसरी शादी भी हिंदू से की थी। दूसरे पति नीलिमा के राजेश खट्टर थे।
-
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी रचाई थी। लेकिन 2 साल में ही दोनों अलग हो गए। (यह भी पढ़ें: ओवैसी से आजम खान तक, देश के इन 6 बड़े मुस्लिम नेताओं की सिर्फ 1 या 2 ही संतान )
-
निखिल जैन से तलाक के बाद नुसरत जहां ने कहा था कि दोनों की शादी भारत में मान्य नहीं थी इसीलिए तलाक जैसी कोई औपचारिकता नहीं की गई। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
-
सुजैन खान भले एक्ट्रेस ना रही हों लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के हमेशा करीब रही हैं। उन्होंने रितिक रौशन के साथ शादी की थीं। शादी और द बच्चे होने के बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। (यह भी पढ़ें: इन 5 मुस्लिम क्रिकेटर्स ने हिंदू लड़की से किया निकाह, जानिए किसके कितने बच्चे )