-
पुरी दुनिया में एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पाए जाते हैं। लेकिन एक सांप ऐसा है जिसके काटने से करीब 20 इंसानों की मौत हो सकती है। (Photos: pexels)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि किंग कोबरा है जो अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा जमीन से ऊपर उठा सकता है।
-
एक रिपोर्ट के अनुसार, किंग कोबरा जब काटता है तो एक बार में 200 से 500 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है। इतने जहर में 20 लोगों की मौत हो सकती है।
-
किंग कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है जो नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है। इससे ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है और कुछ ही देर में दिल की धड़कने काम करना बंद कर देती हैं। ऐसे में हार्ट फेल होने के साथ ही लकवा भी मार सकता है।
-
ये सांपों की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जिसकी मादा किंग कोबरा अपने अंडों के लिए घोंसला बनाती हैं। किंग कोबरा दूसरे सांपों को भी खा जाते हैं। यहां तक कि ये कोबरा को भी नहीं छोड़ते।
-
किंग कोबरा की लंबाई 12 से 13 फीट के आसपास होती है। हालांकि, कई बार 20 फीट का भी किंग कोबरा पाया गया है।
-
एक रिपोर्ट की मानें तो किंग कोबरा 100 वर्ग किलोमीटर तक के क्षेत्रों पर कब्जा कर सकता है और जिस एरिया में हो रहते हैं उसकी वो बखूबी से पहचान करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनके एरिया में कोई दूसरा सांप भी नहीं रहता। अगर कोई सांप आता है तो दोनों के बीच लड़ाई होती है।