-
गुजरात के अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का एक नायाब तरीका अपनाया है। इंडियन स्वैग नाम के इस रेस्टोरेंट ने खाना सर्व करने के लिए रोबोट लगा रखे हैं। (All Photos: Express photo by Javed Raja)
-
रेस्टोरेंट आगे चलकर इन रोबोट्स में फेस रिकग्निशन फीचर ऐड करने का प्लान कर रहा है। इससे जब भी कोई कस्टमर दोबारा यहां आएगा तो रोबोट उसे उसके नाम से पुकार सकेगा।
-
फिलहाल इस रेस्टोरेंट में दो रोबोट्स हैं। रेस्टोरेंट ओनर भविष्य में और रोबोट्स रखने का प्लान कर रहे हैं।
-
रेस्टोरेंट में रोबोट्स रखने से ग्राहकों की संख्या में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की बात कही जा रही है।
-
रेस्टोरेंट में काम करने वाले रोबोट्स का नाम लेक्सा है। इन रोबोट्स की क्षमता फिलाहल लिमिटेड है।
-
अहमदाबाद से पहले लगभग साल भर पहले चेन्नई में भी इसी तरह का रेस्टोरेंट खुल चुका है।
