बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार एक्ट्रेस, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ अपना रिश्ता लव अफेयर को लेकर सुर्खियां आईं लेकिन अफसोस इनमें से कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका। जानिए कौन-कौन सी हैं वे एक्ट्रेस जो क्रिकेटर्स के साथ लव अफेयर में तो रहीं लेकिन प्यार के अंजाम का लंबा सफर तय नहीं कर पाईं। सिंगल मदर स्टेटस को एंजॉय कर रहीं मिस यूनीवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अपना काफी समय बिताया। अकरम और सुष्मिता सेन 2008 में एक रियल्टी शो में मिले थे, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी, लेकिन ये दोस्ती 6 महीने तक ही रही। सुष्मिता सेन वसीम अकरम के साथ डेट करने की खब़रों को बकवास बताती हैं। -
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का नाम भी भारतीय टीम के क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजहरउद्दीन का नाम आया। संगीता अजहर की लाइफ में तब आई जब वे मैरिड थे। उन्होंने बाद में अपनी पत्नी नौरीन से तलाक लिया और 1996 में संगीता से शादी की। इस बीच अजहर का नाम कई विवादों से जुड़ा और मैच फिक्सिंग के आरोप में उनके खेल पर लाइफटाइम बैन लग गया। दोनों ने साल 2010 में तलाक ले लिया था।
-
1970 के दशक की नामी अभिनेत्रियों में से एक जीनत अमान और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के रिश्तों की खूब चर्चाएं थीं।
विराट कोहली और अनुष्का के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं लेकिन अनुष्का से पहले कोहली का नाम एक और सेलिब्रिटी से जुड़ा था। बताया जाता है कि तमन्ना भाटिया और विराट कोहली ने एक मोबाइल कंपनी के लिए विज्ञापन किया था। उसके बाद उन दोनों के लिंकअप की खबरें आने लगी थीं, जिन्हें तमन्ना ने नकार दिया। पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और तमन्ना भाटिया को दुबई में एक गहने कि दुकान में साथ देखा गया था। अगर इन अफवाहों को मानें तो बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ अफेयर में हैं। -
वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के बीच भी बेहद गंभीर रिश्ता था लेकिन वो ज्यादा सयम तक टिका नहीं। रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे इसलिए उनकी और नीना की प्रेम कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी।
