
Anthony Varrecchia- अमेरिका के 54 साल की उम्र में एंथनी वेरेक्चिआ ने जैसी बॉडी मेंटेन कर रखी है उसे देखकर शायद ही किसी को लगे कि वह कोई सीनियर सिटिजन है। एंथनी एक सेल्फ स्टाइल मॉडल हैं सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आए दिन धूम मचाए रहती है। (Source: Instagram) 
Gianluca Vacchi- इटली के गियानलुका वैकची बड़े कारोबारी और DJ हैं। यह अपनी लैविश लाइफस्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन 50 साल की उम्र में भी इन्होंने किसी जवान शख्स जैसी बॉडी बना रखी है।(Source: Instagram) 
Ron Jack Foley- बॉडीबिल्डर बुजुर्गों की लिस्ट की बात रॉन के बिना अधूरी ही रहेगी। हालांकि उनकी सही उम्र को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है लेकिन इसकी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। बुढ़ापे में जहां लोगों के बाल झड़ जाते हैं वहीं रोन इंटरनेट पर अपने यूनिक हेयरस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। (Source: Instagram) 
Shan Michael Hefley- शैन की उम्र 55 साल के करीब है लेकिन उनकी बॉडी को देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं। (Source: Instagram) 
Deshun Wang- चीन के देशुन वैंग को देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि उनकी उम्र 80 साल हो सकती है। कुछ समय पहले ही एक फैशन शो में रैंप वॉक करने के बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे। उन्हें "वर्ल्ड्स सेक्सी ग्रेंडपा" के नाम से भी जाना गया। (Source: Instagram)