-

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है। (Vikas Divyakirti/Insta)
-
आज के समय में कई सारे ऐसे शिक्षक हैं जो अपने पढ़ाने और दरियादिली के लिए मशहूर हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर भी काफी फेमश हैं। आए दिन इनका कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। इनका यूट्यूब चैनल भी है जहां लाखों में इनके फॉलोवर्स हैं। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर आइए जानते हैं देश के सबसे मशहूर अध्यापक कौन-कौन हैं: (Himanshi Singh/Insta)
-
1- खान सर
आज के समय में खान सर नाम से वाकिफ भला कौन नहीं होगा। खान अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए पूरे देश में छात्रों के बीच काफी मशहूर हैं। पटना में खान सर का कोचिंग सेंटर भी है। इसके साथ ही वह ऑनलाइन भी बच्चों को पढ़ाते हैं। IAS, PCS, से लेकर अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को खान सर पढ़ाते हैं। (Khan Global Studies/Twitter) -
2- अलख पांडे
फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडेय देश के मशहूर अध्यापकों में से एक हैं। छात्रों के बीच उनका फिजिक्स पढ़ाने का यूनिक स्टाइल काफी मशहूर है। आईआईटी और एनईईटी की तैयारी करने वाले छात्रों में उनका अलग ही क्रेज है। आज हजारों की संख्या में छात्र अलख पांडेय से जुड़े हैं। (Physics Wallah (PW)/Insta) -
3- विकास दिव्यकीर्ति
सिविल एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच मशहूर विकास दिव्यकीर्ति आज पूरे देश में मशहूर हैं। वो दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक हैं। (Vikas Divyakirti/Insta) -
4- अवध ओझा
अवध ओझा भी अपने यूनिक स्टाइल से पढ़ाने के लिए छात्रों के बीच मशहूर हैं। अवध ओझा इतिहास के जानकार हैं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाते हैं। उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है। (Avadh Ojha/FB) -
5-आरके श्रीवास्तव (रजनी कांत श्रीवास्तव)
आरके श्रीवास्तव मैथमेटिक्स गुरु के नाम से फेमस हैं। बिहार के रहने वाले आरके श्रीवास्तव ने करीब 540 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों से सिर्फ 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर पढ़ाया है। (Mathematics guru Rk Srivastava/FB) -
6- आनंद कुमार
बिहार के आनंद कुमार भी देश के मशहूर अध्यापकों में से एक हैं। उनके ऊपर एक फिल्म ‘सुपर 30’ भी बन चुकी है। इसी नाम से आनंद कुमार का बिहार के पटना में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट भी है जहां आईआईटी में प्रवेश के लिए छात्रों को तैयारी करवाई जाती है। आनंद कुमार की ये संस्था 30 वंचित बच्चों का चयन करती है और उन्हें आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाती है। (Anand Kumar/FB) -
7- हिमांशी सिंह
देश के मशहूर अध्यापकों में से एक हिमांशी सिंह भी हैं। उनका यूट्यूब पर ‘लेट्स लर्न’ नाम का एक चैनल भी है। हिमांशी सिंह छात्रों को B.ed प्रवेश, CTET, TET, DSSSB, KVS, NVS, आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करती हैं। (Himanshi Singh/Insta)