-

अगर यात्रा को सिर्फ जगहें देखने तक सीमित न मानें, तो खाना उसका दिल होता है। दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां का स्वाद सिर्फ भूख नहीं मिटाता, बल्कि यादों में बस जाता है। यहां का खाना संस्कृति, इतिहास और परंपराओं की कहानी कहता है। यही वजह है कि फूड लवर्स इन देशों तक सिर्फ खाने के अनुभव के लिए भी सफर तय करते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
मेक्सिको
मेक्सिको का खाना स्वादों का धमाका है। यहां के टैकोस, मोल सॉस और स्ट्रीट कॉर्न मसाले, तीखेपन और ताजगी का बेहतरीन मेल हैं। हर गली-मोहल्ले में मिलने वाला स्ट्रीट फूड अलग ही अनुभव देता है। (Photo Source: Pexels) -
जापान
जापान में खाना सिर्फ भोजन नहीं, एक कला है। सुशी और रेमन से लेकर सड़क किनारे मिलने वाली टाकोयाकी तक, हर डिश में परफेक्शन झलकता है। यहां के फ्लेवर हल्के लेकिन बेहद संतुलित होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
इटली
इटली ने पिज्जा और पास्ता को दुनिया भर में पहचान दी है। नेपोलिटन पिज्जा हो या हाथ से बनी ताजा पास्ता, यहां हर निवाला परंपरा और प्यार से भरा होता है। (Photo Source: Pexels) -
थाईलैंड
थाई फूड मीठा, तीखा और नमकीन, तीनों का परफेक्ट बैलेंस है। पैड थाई, ग्रीन करी और मैंगो स्टिकी राइस जैसे व्यंजन हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। (Photo Source: Pexels) -
फ्रांस
फ्रांस का खाना शान और नजाकत का प्रतीक है। बटर से भरे क्रोइसां, एस्करगोट और हाई-एंड हॉट क्यूज़ीन यहां खाने को किसी उत्सव जैसा बना देते हैं। (Photo Source: Pexels) -
भारत
भारत का खाना मसालों और विविधता का खजाना है। करी, बिरयानी और स्ट्रीट चाट जैसे गोलगप्पे और पाव भाजी हर क्षेत्र की अलग पहचान दिखाते हैं। यहां हर स्वाद के पीछे एक कहानी है। (Photo Source: Pexels) -
लेबनान
लेबनानी खाना ताजगी और सेहत का बेहतरीन उदाहरण है। हम्मस, फालाफल, मेज़े और शावरमा स्वाद के साथ-साथ आंखों को भी भाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
मोरक्को
मोरक्को का खाना खुशबूदार मसालों से भरपूर होता है। टैजीन, कुसकुस और पारंपरिक मिठाइयां ऐसे फ्लेवर देती हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलते। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: जो आप रोज करते हैं, जापान में ये काम करना माना जाता है बदतमीजी! वहां जाएं तो ये गलती भूलकर भी न करें!)