-
अब तक ज्यादातर लोगों की निगाहों में ताकतवर हल्क एक इमेजीनेशन वाला सुपरहीरो बना हुआ है, जो सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलता है। बड़ों से लेकर बच्चों के बीच भी इस सुपरहीरो हल्क ने हलचल मचा रखी है।
लेकिन हम आपको बता दें कि ये सुपरहीरो सिल्फ रील हीरो नहीं बल्कि एक रियल लाइफ हल्क है। जी हां, इन दिनों इस रियल हल्क की Photos सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रही हैं। यह है इरान के एक विशालकाय शरीर वाले 24 साल के साजाद गरीबी। वह एक वेटलिफ्टर हैं। लंबी-चौड़ी बॉडी के मालिक इस वेटलिफ्टर को रियल हल्क और पर्सियल हरक्युलिस के नाम से जाना जाता है। उनका वजन 175 किलो ग्राम बताया जाता है। साजाद का शरीर बेहद गठीला है, लिहाजा अपने ऐसे शरीर की वजह से वे पर्सनल लाइफ के शौक भी पूरे नहीं कर पाते। साजाद को कार में बैठने में भी बेहत तकलीफ होती है और जैसे-तैसे बैठ भी गए तो फसकर रह जाते हैं उन्हें निकलने में काफी दिक्कत होती है। सजाद की इस तरह की बॉडी देखकर कई लोग डर जाते हैं। -
लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो को देखकर उन पर ये भी आरोप है कि उनकी बॉडी असली नहीं बल्कि तस्वीरों को फोटोशॉप से एडिट किया गया है।
