-
पूरी दुनिया में सांपों की करीब 3,971 प्रजातियां पाई जाती हैं और इनमें से करीब 600 प्रजातियां जहरीली होती हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह के सांप पाए जाते हैं। कोई जहरीला होता है तो कोई कम जहरीला। कुछ सांप हवा में उड़ सकते हैं तो कई सांपों में ऐसी क्षमता होती है कि वो दूर से ही अपने शिकार का पता कर सकते हैं। (Photo: Pexels)
-
कहां अंडे देते हैं सांप
मुख्य रूप से सांप चट्टानों के नीचे या फिर किसी जानवर के बने बिल में अंडे देते हैं। लेकिन एक सांप ऐसा है जो खुद का घोंसला बनाकर अंडे देता है। (Photo: Pexels) -
सांपों का राजा
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, जिस तरह जंगल का राजा शेर को कहते हैं उसी तरह सांपों का भी राजा होता है जिसका नाम है ‘किंग कोबरा’। ये दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। किंग कोबरा रणनीतिक तरीके से शिकार करता है। (Photo: Pexels) -
नर या मादा कौन बनाता है घोंसला
नर किंग कोबरा सांप जहां भी होते हैं उस क्षेत्र में अन्य कोई सांप नहीं घुस सकता है। कई शोधकर्ताओं ने बताया गया है मादा किंग कोबरा एकमात्र वो सांप है जो अपने अंडों के लिए घोंसला बनाती है। मादा किंग कोबरा पत्तियां, टहनियों और अन्य चीजों को इकट्ठा कर घोंसला बनाती है। (Photo: Pexels) बेहद जहरीला होता है धरती का ये सांप, एक बार में ले सकता है 20 लोगों की जान -
इतना लंबा होता है किंग कोबरा
किंग कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप भी कहा जाता है। इनकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है। वहीं, ये करीब 20 वर्षों तक जिंदा रहते हैं। (Photo: Pexels) -
कुछ ही सेकंड में हो सकती है मौत
किंग कोबरा जब काटता है तो वो न्यूरोटॉक्सिक जहर छोड़ता है। ये इतना जहरीला होता है कि इंसान का तंत्रिका तंत्र कुछ ही सेकंड में काम करना बंद कर देता है जिससे मौत हो सकती है। अगर तुरंत इलाज न कराया जाए तो किंग कोबरा के काटने से लकवा भी मार सकता है और कोमा में भी सकते हैं। (Photo: Pexels) -
इन देशों में पाए जाते हैं
मुख्य रूप से किंग कोबरा भारत, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस सहित एशिया के कई देशों में पाए जाते हैं। किंग कोबरा खासकर घने जंगलों, जमीन के अंदर, तालाबों और नदियों जैसे जल क्षेत्रों के पास ज्यादा रहते हैं। इन जगहों पर उन्हें शिकार करने में आसानी होती है। (Photo: Pexels) -
ये भी है खासियत
किंग कोबरा अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को ऊपर उठा सकता है। इसके साथ ही ये शिकार करने में काफी माहिर होते हैं और रणनीतिक तरीके से शिकार को घेरते हैं। यहीं वजह है कि इन्हें सांपों का राजा कहा जाता है। (Photo: Pexels) बॉलीवुड के इन 9 सितारों के अजीबोगरीब शौक, किसी के पास है अजगर तो कोई दुनियाभर से इकट्ठा करता है साबुन