-

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां मच्छरों का नामोनिशान तक नहीं है? जी हां, धरती पर एक ऐसा देश मौजूद है जहां न तो मच्छर काटते हैं और न ही मच्छरों से जुड़ी कोई बीमारी होती है। (Photo Source: Pexels)
-
ये देश है — आइसलैंड (Iceland)। मच्छरों के कारण हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत होती है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जीका वायरस जैसी बीमारियां इंसानों के लिए जानलेवा साबित होती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन आइसलैंड उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां इन बीमारियों का खतरा शून्य है क्योंकि यहां एक भी मच्छर नहीं पाया जाता। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों नहीं हैं मच्छर आइसलैंड में?
आइसलैंड उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित एक छोटा और बेहद ठंडा देश है। यहां का मौसम इतना ठंडा होता है कि मच्छरों के लिए जीवित रहना असंभव है। विशेषज्ञों के अनुसार, मच्छरों के अंडे और लार्वा के विकास के लिए एक निश्चित तापमान और नमी की जरूरत होती है। (Photo Source: Pexels) -
लेकिन आइसलैंड में तापमान बेहद कम रहता है — कई बार माइनस 38 डिग्री सेल्सियस तक। इतनी ठंड में पानी जम जाता है और मच्छरों के अंडे या प्यूपा (larva stage) विकसित ही नहीं हो पाते। (Photo Source: Pexels)
-
मौसम का तेजी से बदलना भी एक कारण
आइसलैंड का मौसम बहुत तेजी से बदलता है। कभी अचानक बर्फबारी होती है, तो कभी ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। ऐसे मौसम में मच्छर अपने लाइफ साइकल (जीवन चक्र) को पूरा नहीं कर पाते। मच्छर को अंडे से वयस्क बनने तक स्थिर तापमान की आवश्यकता होती है, लेकिन आइसलैंड में ये संभव ही नहीं। (Photo Source: Pexels) -
प्राकृतिक रासायनिक संतुलन भी जिम्मेदार
कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि आइसलैंड के पानी, मिट्टी और पारिस्थितिकी तंत्र की रासायनिक संरचना भी मच्छरों के लिए प्रतिकूल है। यहां का पर्यावरण मच्छरों के जीवन और प्रजनन के लिए उपयुक्त नहीं है। (Photo Source: Pexels) -
पड़ोसी देशों में मच्छरों की भरमार
दिलचस्प बात यह है कि आइसलैंड के पड़ोसी देश जैसे नॉर्वे, डेनमार्क, स्कॉटलैंड और ग्रीनलैंड में मच्छर पाए जाते हैं। यानी कि मच्छर सिर्फ आइसलैंड की सीमाओं तक पहुंचकर ही रुक जाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
न सिर्फ मॉस्किटो-फ्री, बल्कि स्नेक-फ्री देश भी
आइसलैंड न केवल मच्छरों से मुक्त है, बल्कि यहां सांप (Snakes) भी नहीं पाए जाते। इसीलिए इसे “Mosquito-Free and Snake-Free Country” कहा जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: काले पड़ कर सड़ने लगे हैं नाखून? हो सकता है फंगल इनफेक्शन, जानिए कैसे 15 दिन में कर सकते इसे ठीक)