-

ग्लैमर की दुनिया से निकलकर देखें तो टीवी व बॉलीवुड एक्ट्रेस की रियल लाइफ बहुत अलग होती है। आये दिन किसी न किसी के ब्रेकअप या शादी टूटने की खबर आती रहती है। आइए जानते हैं हम उन टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने पहली शादी में काफी दर्द झेले। जब बात हद से गुजरी तो ये अभिनेत्रियां टूटी नहीं। इन लोगों ने तलाक के बाद खुद को दूसरा मौका दिया और नए सिरे से जीवन स्टार्ट किया (All Photos: Social Media):
-
अर्चना पूरन सिंह आजकल कपिल शर्मा के शो में ठहाके लगाती नज़र आती हैं। उनकी पहली शादी असफल रही। जिसके बारे में वे बात तक करना नहीं पसन्द करती। 1992 में अर्चना ने परमीत सेठी से दूसरी शादी की। उनके दो बेटे हैं आर्यन और आयुष्मान। कई फिल्में करने के बाद उन्होंने फिर से टीवी में वापसी की है।
-
मराठी, तेलुगु और बॉलीवुड में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस अश्विनी कालेसकर की पहली शादी 1998 में जाने माने टीवी कलाकार नितेश पांडे से हुई। 4 साल में ही दोनों अलग हो गए। अगले ही साल नितेश ने दूसरी शादी कर ली लेकिन अश्विनी ने 7 साल बाद 2009 में टीवी कलाकार मुरली शर्मा से शादी की।
-
टीवी व बॉलीवुड की एक बेहतरीन कलाकार गौतमी ने भी दूसरी शादी की है। पहली शादी गौतमी ने जाने-माने फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से की थी, जो ज्यादा दिन नहीं चली। ‘घर एक मंदिर’ के सैट पर वो टीवी के मशहूर कलाकार राम कपूर से मिलीं और प्यार बढ़ता चला गया। दोनों ने 2003 में शादी की। उनके 2 बच्चे भी हैं सिया और अक्स।
-
रेणुका शहाणे को सलमान खान की हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से पहचान मिली। जिसके बाद उन्होंने मराठी थियेटर और डायरेक्टर विनय केनकरे से शादी की। यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। जिसके बाद उनका तलाक हो गया। एक फ़िल्म शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा से हुई और उनसे शादी की।
-
बिग बॉस और कॉमेडी सर्कस जैसे पॉपुलर शो का खिताब जीतने वाली श्वेता तिवारी को तो आप जानते ही होंगे। 1998 में उन्होंने राजा चौधरी से शादी की। राजा चौधरी के शराब पीने और मारने-पीटने की आदत से परेशान होकर 2007 में श्वेता ने उनसे तलाक ले लिया। जिसके 6 साल बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी कर ली। हालांकि श्वेता अब अभिनव से भी अलग हो गई हैं।