-
Archana Puran Singh Divorce Marriage Husband: अर्चना पूरन सिंह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं। पिछले करीब 30 सालों से अर्चना लोगों को एंटरटेन कर रही हैें। अपनी अदाकारी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने वाली अर्चना पूरन सिंह ने जीवन में खई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्हें अपनी शादी की बात ससुराल वालों से ही 4 साल तक छिपा कर रखनी पड़ी थी।
-
अर्चना पूरन सिंह ने 1987 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। उसके बाद से अब तक वह सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिव हैं।
-
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही वह शादी कर चुकी थीं। लेकिन उस शादी में उन्हें इतना दर्द मिला कि उन्होंने तलाक लेना ही बेहतर समझा। पहली शादी में अर्चना ऐसी टूटीं कि दोबारा कभी शादी ना करने का फैसला कर लिया।
-
हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 1992 में उनकी मुलाकात एक्टर परमीत सेठी से हुई। परमीत संग उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली।
-
शादी की बात अर्चना ने अपने सास-ससुर से 4 सालों तक छिपाए रखी। दरअसल परमीत के पैरेंट्स किसी एक्ट्रेस को बहू बनाने के खिलाफ थे।
-
शादी के 4 साल बाद जब सास-ससुर की आपत्ति खत्म हुई तब अर्चना ने ससुराल वालों को बताया कि उन्होंने परमीत से पहले ही शादी रचा ली थी।
-
आज अर्चना पूरन सिंह औऱ परमीत सेठी खुशाहल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।
