-
इंसानी शरीर एक चलता-फिरता चमत्कार है। हम रोज सांस लेते हैं, चलते हैं, खाते हैं, सोते हैं, लेकिन शरीर के अंदर क्या-क्या हो रहा है, इस पर शायद ही कभी ध्यान देते हैं। हैरानी की बात यह है कि हमारे शरीर से जुड़े कुछ साइंटिफिक फैक्ट इतने अजीब हैं कि पहली बार सुनने पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 शरीर से जुड़े फैक्ट्स, जो सच तो हैं, लेकिन पूरी तरह फेक जैसे लगते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
लीवर का एक चौथाई हिस्सा निकाल दिया जाए, तो वह फिर से बढ़ सकता है
इंसानी शरीर का लीवर एक सुपरहीरो अंग है। अगर किसी कारण से लिवर का 25% हिस्सा भी निकाल दिया जाए, तो वह लगभग एक महीने में खुद को फिर से रीजनरेट कर सकता है। यही वजह है कि लीवर ट्रांसप्लांट संभव होता है, जिसमें डोनर का लीवर समय के साथ वापस लगभग सामान्य आकार में आ जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
हर 200 में से 1 इंसान के पास एक एक्स्ट्रा पसली होती है
हर 200 में से 1 इंसान के पास एक एक्स्ट्रा पसली (Rib0 होती है। अधिकतर लोगों को इसका पता तक नहीं चलता, क्योंकि इससे कोई लक्षण नहीं होते। लगभग 0.5% लोग ऐसे होते हैं जिनके शरीर में एक एक्स्ट्रा पसली होती है, जिसे Cervical Rib कहा जाता है। कई लोग पूरी जिंदगी बिना जाने ही एक ‘एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट’ लेकर घूमते रहते हैं। (Photo Source: Pexels) -
आपके शरीर में इतना पोटैशियम है कि उससे एक छोटा बम बन सकता है
सुनने में डरावना लग सकता है, लेकिन यह एक वैज्ञानिक तथ्य है। मानव शरीर में लगभग 110 से 140 ग्राम तक पोटैशियम मौजूद होता है। पोटैशियम एक अत्यंत प्रतिक्रियाशील (reactive) तत्व है, जो पानी के संपर्क में आते ही विस्फोट कर सकता है। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है, हमारे शरीर में पोटैशियम आयन के रूप में सुरक्षित तरीके से मौजूद रहता है, जो नसों और मांसपेशियों के सही काम के लिए बेहद जरूरी है। (Photo Source: Freepik) -
तीन दिन तक सिर्फ पर्पल पावरएड पीने से आपका पॉटी का रंग हरा हो सकता है
अगर आप लगातार 3 दिन तक केवल Purple Powerade (या इसी तरह के डार्क फूड कलर वाले ड्रिंक्स) पिएं, तो आपकी पॉटी नियॉन ग्रीन रंग की हो सकती है। इसका कारण है आर्टिफिशियल फूड कलर, जिसे हमारा पाचन तंत्र पूरी तरह तोड़ नहीं पाता। डरने की जरूरत नहीं, यह अस्थायी और हानिरहित होता है। (Photo Source: Pexels) -
आपके शरीर की चर्बी से लगभग 7 साबुन बनाए जा सकते हैं
औसतन इंसानी शरीर में इतनी चर्बी होती है कि उससे करीब 7 साबुन की टिकिया बनाई जा सकती हैं। पहले के जमाने में साबुन जानवरों की चर्बी से बनाए जाते थे। इस प्रक्रिया को Saponification कहा जाता है, जिसमें फैट को अल्कलाइन सॉल्यूशन के साथ मिलाया जाता है। यह सिर्फ एक थ्योरी है, कोई प्रैक्टिकल उपयोग नहीं, लेकिन यह बताता है कि शरीर की चर्बी कितनी एनर्जी-डेंस और केमिकल रूप से उपयोगी होती है। (Photo Source: Pexels) -
आप सुबह ज्यादा लंबे और रात को थोड़े छोटे होते हैं
हां, यह सच है! सुबह उठते समय आप 1 से 2 सेंटीमीटर तक लंबे हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिनभर खड़े रहने, चलने और बैठने से गुरुत्वाकर्षण (Gravity) की वजह से हमारी रीढ़ की हड्डी (spine) के बीच मौजूद डिस्क्स दब जाती हैं। रात को सोते समय ये फिर से फैल जाती हैं, इसलिए सुबह लंबाई थोड़ी ज्यादा होती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं इंसान की वो भावना, जिसे चाहकर भी दिमाग नहीं कर सकता कंट्रोल?)