-
दुनिया भर में अपराधों के लिए सजा का प्रावधान होता है, और इंसानों के लिए तो फांसी, आजीवन कारावास और जुर्माने जैसी सजा के बारे में हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी जानवर को उसके अपराध के लिए फांसी की सजा दी गई हो? (Photo Source: Pexels)
-
जी हां, यह बिल्कुल सच है। 108 साल पहले, 1916 में अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक हाथी को उसके किए गए अपराध के लिए फांसी की सजा दी गई थी। इस वाकये ने उस समय दुनियाभर में हलचल मचाई थी। (Photo Source: Pexels)
-
यह घटना 13 सितंबर 1916 की है, जब एक ‘मैरी’ नाम की एशियाई हाथी को सर्कस के प्रमोशन के दौरान उसके महावत की हत्या करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई। (Photo Source: Pexels)
-
बता दें, यह हाथी ‘स्पार्क्स वर्ल्ड फेमस शो’ नाम के सर्कस का हिस्सा थी, जिसे चलाने वाला व्यक्ति यानी महावत चार्ली स्पार्क था। मैरी के महावत के अचानक सर्कस छोड़ने के बाद उसे एक नया महावत मिला, जो मैरी के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं था। (Photo Source: Pexels)
-
दरअसल, मैरी के बारे में इस नए महावत को ज्यादा जानकारी नहीं थी और उसके साथ उसने बहुत ही कम समय बिताया था, इसलिए वो महावत मैरी को कंट्रोल करने में असमर्थ था। (Photo Source: Pexels)
-
इस बीच सर्कस के प्रमोशन के लिए शहर में परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मैरी के साथ-साथ कई सारे जानवर और सर्कस के कलाकार शामिल हुए थे। इस दौरान, मैरी को खाने की कुछ चीजें दिखी और वह उसे पाने के लिए तेजी से आगे बढ़ने लगी। (Photo Source: Pexels)
-
महावत ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैरी रुकी नहीं। गुस्से में आकर नए महावत ने मैरी के कान के पीछे भाला घोंप दिया। यह देखकर मैरी का गुस्सा और बढ़ गया और उसने महावत को नीचे पटककर पैरों तले कुचल दिया। (Photo Source: Pexels)
-
महावत की इस हादसे में मौत हो गई। महावत की मौत के बाद, टेनेसी में हंगामा मच गया। लोग इस घटना पर प्रतिक्रिया देने लगे और मांग करने लगे कि मैरी को मृत्युदंड दिया जाए। मीडिया में भी इस घटना पर कई आर्टिकल छपे, जिनमें यह कहा गया कि इस हाथी को सजा मिलनी चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
कुछ लोगों ने तो मैरी को करंट से मारने या ट्रेन के आगे कुचलने जैसे तरीकों का सुझाव भी दिया। दबाव बढ़ने के बाद आखिरकार सरकार ने 13 सितंबर 1916 को हाथी को फांसी देने का फैसला किया। मैरी को फांसी देने के लिए एक क्रेन का इस्तेमाल किया गया, जो 100 टन तक वजन उठा सकती थी। (Photo Source: Pexels)
-
हजारों लोग इस सजा के साक्षी बने और मैरी को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया गया। इस सजा का उस समय बहुत समर्थन हुआ था और कई लोग इसे न्यायपूर्ण मानते थे। हालांकि, आज के समय में यह घटना जानवरों के प्रति मानवता की सबसे क्रूर मिसाल मानी जाती है। (Photo Source: Image Created by ChatGPT)
(यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस स्कूल में पढ़ते थे बादशाह, रैपर बनने से पहले कर रहे थे इंजीनियरिंग की पढ़ाई)
