-
दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी टेस्ला काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में एंट्री की कोशिश कर रही है। कंपनी ने पहले साल 2022 में भारत आने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। (Photo: Tesla/FB)
-
लेकिन अब खबर आ रही है कि टेस्ला ने भारत में आने की पूरी तैयारी कर ली है और बहुत ही जल्द देश में पहले शोरूम का उद्घाटन करेगी। (Photo: Narendra Modi/FB)
-
ऐसा दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। आइए जानते हैं यहां कितना किराया है: (Photo: Indian Express)
-
दरअसल, कुछ समय पहले टेस्ला ने दिल्ली, मुंबई और कई अन्य जगहों के लिए 13 पदों पर वैकेंसी निकाली थी जिसके बाद ये तय हो गया कि एलन मस्क की ये कंपनी भारत आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। (Photo: Indian Express)
-
यहां खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के मेकर मैक्सिटी में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है जिसका हर महीने किराया लाखों में होगा। (Photo: Indian Express) -
कितना एरिया लिया है?
कहा जा रहा है कि BKC में टेस्ला ने एक कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर लिया है। (Photo: Indian Express) Elon Musk: Tesla चीफ को अकेले सोना नहीं है पसंद, 5 लड़कियों संग 6 बार हो चुका है प्यार -
किराया
इसका मासिक किराया करीब 900 रुपये प्रति वर्ग फुट है जो लगभग 35 लाख रुपये मंथली बैठता है और कंपनी ने 5 साल तक के लिए इसे किराए पर लिया है। (Photo: Indian Express) -
टेस्ला यहां भी खोलेगा शोरूम
मुंबई के अलावा टेस्ला दिल्ली में भी अपना शोरूम शुरू करने की प्लानिंग कर रही है और दावा किया जा रहा है कि कंपनी एरोसिटी में शोरूम खोल सकती है। (Photo: Indian Express) -
दरअसल, अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद टेस्ला ने भारत में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे कई और शहरों में कई वैकेंसी निकाली थी। (Photo: Narendra Modi/FB)
-
BKC का मालिक कौन है?
मुंबई में जहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला ने किराए पर ऑफिस लिया है वो मुंबई के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक है। BKC मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) के अंतर्गत आता है। (Photo: Indian Express) -
ये बड़े ऑफिस
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय,ICICI बैंक मुख्यालय, नेशनल बिजनेस सेंटर, सेबी, सिडबी, ट्विटर इंडिया, नाबार्ड हेड ऑफिस, नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, भारत डायमंड बोर्स, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, आईएल एंड एफएस, Amazon.com, Spotify, एशियन हार्ट सहित कई व्यावसायिक इमारतें हैं। (Photo: Indian Express) -
यहीं पर जियो वर्ल्ड सेंटर, जियो वर्ल्ड ड्राइव और जियो वर्ल्ड गार्डन हैं। इसके साथ ही यहीं पर भारत का पहला एप्पल स्टोर भी खुला था जिसका ‘एप्पल बीकेसी’ नाम है। (Photo: Indian Express) दुनिया के 10 सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले बिजनेसमैन, जानें टॉप पर कौन हैं?