-
अब तक आप आसमान का सफर सिर्फ हवाई जहाज से किया करते हैं लेकिन अगर ऐसा सफर आप अपनी कार से खुद ड्राइव करें तो बात ही कुछ और होगी। अक्सर लोग दूर दराज की जगहों पर पहुंचने के लिए समय की बचत को ध्यान में रखते हुए आसमान सफर यानी हवाई जहाज का सफर करते हैं लेकिन अब आप यह ऐसी यात्रा कार के जरिए भी कर सकते हैं। जी हां, क्योंकि अब आसमान में उड़ने वाली कार का निर्माण भी हो चुका है। टेराफुगिया ( Terrafugia Corporation) नाम की कार कंपनी ने उड़ने वाली कार का निर्माण किया है।(All Photos-www.terrafugia.com)
-
टेराफुगिया ट्रांजिशन हवा में उड़ने वाली कार को लेकर आई है। इस कार का नाम है। टीएफ-एक्स (The Terrafugia TF-X™)। इस कार की हवा में स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। टेराफुगिया ट्रांजिशन एक बार में हवा में 640 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
दिलचस्प ये है कि यह इस कार से आप आसमान का सफर तो कर ही सकते हैं साथ ही आप चाहें तो रोड पर भी इसे दौड़ा सकते हैं। -
काम में बूस्ट मोड भी है, जिससे इसे हवा में उड़ने की पॉवर मिलती है। कार में दो लोगों के बैठने की जगह है।
-
इस कार में बूस्ट मोड के अलावा सड़क पर दौड़ाने के लिए हाइब्रिड मोटर लगाई गई है।
अब तक कार TF-2 की कीमत के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। कार TF-2 रिवील करने वाली है। टेराफुगिया ने पहले कहा था कि इसकी कीमत 2,79,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.02 करोड़ रुपए) हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस कार कीमत 3 से 4 लाख अमेरिकी डॉलर है। यानी भारतीय रुपयों में कार TF-2 की कीमत 2.18 से लेकर 2.90 करोड़ रुपए हो सकती है। अगर आप इस टेराफुगिया के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी स्थापना 2006 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्नातकों ने की थी और बाद में वोल्वो की मूल कंपनी, चीनी निर्माता गेली ने 2017 में अधिग्रहण किया था। मैसाचुसेट्स स्थित कंपनी ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह अगले साल ट्रांजिशन का उत्पादन शुरू करने के लिए ट्रैक पर हैं। अपनी घोषणा के मुताबिक टेराफुगिया ने उड़ने वाली कार का निर्माण कर लिया है।
