-

बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालांकि इन कलाकारों को अपना ये मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा। हम बात कर रहे हैं कि टीवी के उन मशहूर चेहरों की जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया। ऐसा करने वालों में बिग बॉस विनर उर्वशी ढोलकिया से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन दिशा वकानी तक का नाम शामिल है। (Photos: Social Media)
-
Taarak Mehta Ka Ulta Chashmaa में दया बेन का चर्चित किरदार दिशा वकानी ने निभाया है। दिशा वकानी बी ग्रेड फिल्मों में इंटीमेट सीन्स दे चुकी हैं।
-
अर्चना पूरन सिंह करियर के शुरुआत में रात के गुनाह जैसी बी ग्रेड फिल्म में शेखर सुमन के साथ इंटीमेट सीन दे चुकी हैं।
-
रश्मि देसाई भी कई बी ग्रेड फिल्में कर चुकी हैं।
-
समीर कोच्चर एक से मेरा क्या होगा जैसी बी ग्रेड की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
-
सना खान भी हाई सोसायटी औऱ पीक जैसी बी ग्रेड फिल्मों में नजर आई हैं।
-
बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया स्वपनम नाम की बी ग्रेड फिल्म में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।