-

Taarak Mehta ka Ooltah Chashma टेलीविजन का बेहद लोकप्रिय शो है। यह शो पिछले 12 सालों से लगातार दर्शकों का मनरंजन करता आ रहा है। इस शो ने कई एक्टर्स की जिंदगी भी बदल दी है। ऐसे ही एक्टर का नाम है शरद सांकला जो शो में अब्दुल का चर्चित किरदार निभा रहे हैं। (Photos: Social Media)
-
शरद सांकला पिछले 30 सालों से मनोरंजन जगत में हैं। इस दौरान वह करीब 35 से ज्यादा फिल्मों और दर्जनभर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।
-
शरद सबसे पहले 1990 की फिल्म वंश में काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में वह चार्ली चैपलीन बने थे। उन्हें बतौर मेहनताना 50 रुपए मिले थे।
-
शाहरुख औऱ अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके शरद को असल पहचान मिली तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से। इस शो ने उनकी किस्मत पलट दी।
आज शरद सांकला ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद सांकला को TMKOC के एक एपिसोड के लिए करीबन 35 से 40 हजार रुपए मिलते हैं। -
कभी 50 रुपए पर काम करने वाले शरद सांकला आज मुंबई में ही 2-2 रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं।