-
दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती हुईं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सोमवार (05 दिसंबर 2016) को मौत हो गई है। अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थकों में इस खबर के बाद से दुख का माहौल है। एक मशहूर नेता के तौर पर जानी जाने वाली अम्मा को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है। जयललिता ने करीब 120 फिल्मों में काम किया। अपने वक्त में वह तमिल, तेलगू, हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती रहीं। आइए आपको बताते हैं फिल्म इंडस्ट्री में जयललिता के जीवन की कुछ बड़ी बातें।
-
अपनी टीन एज में जयललिता एक लॉयर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां और उनकी किस्मत ने उनके बारे में कुछ और ही तय कर रखा था।
-
तमिल फिल्मों में अपना नाम रोशन करने से पहले अम्मा एक डांस ग्रुप का हिस्सा थीं। उन्हें पहली बार कन्नड़ सुपरस्टार राजकुमार की फिल्म में काम किया।
-
15 साल की उम्र में जयललिता ने कन्नड़ फिल्म चिनंदा गोंब से डेब्यू किया। इस फिल्म को निर्देशिक बी. आर. पंथुलु ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उनकी मां वेदावल्ली (संध्या) के चलते उन्हें और फिल्में मिलना शुरू हो गईं। मालूम हो कि वेदावल्ली खुद भी एक फिल्म एक्ट्रेस थीं।
-
लगातार फिल्मों का ऑफर मिलने के मौके ने जयललिता को फिल्मों को अपना फुल टाइम करियर चुनने में मदद की। उन्होंने ऐसा इसलिए भी किया ताकि वह अपने परिवार की मदद कर पाएं।
-
जयललिता उस वक्त विवादों में आई थीं जब उन्होंने "कन्नडिगा की पहचान" को अपनी बाजू पर पहनने से इनकार कर दिया था। कुछ कन्नड़ एक्टिविस्ट्स ने इस बात की मांग की थी।
-
तमिल सिनेमा में आने के बाद अम्मा जल्दी ही बहुत मशहूर हो गईं थीं। उन्होंने अपने अपॉजिट रोल प्ले कर रहे एक्टर्स जितनी ही ख्याति प्राप्त की।
-
फिल्म सूर्यसंघी (1973) में उन्होंने आर. मुथुरामन के साथ काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक मैच्योर और ज्यादा कमाने वाली महिला का किरदार निभाया था जो कि अपने अहंकारी पति के साथ जिंदगी बिता रही है। उनका यह रोल काफी पसंद किया गया।
