-

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का बेहद लोकप्रिय सीरियल है। इस शो के किरदारों को लोग उनके नाम से ही पहचाने जाने लगे हैं। लोग इन किरदारों की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। ऐसे फैंस को हम बताते हैं कि तारक मेहता में काम करने वाले सितारे रियल लाइफ में किस गाड़ी से चलते हैं। (All Photos: Social Media)
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मुख्य किरदार निभाने वाले जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। असल जिंदगी में वह महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं। उनके पास ऑडी Q7 है। जिसकी कीमत 80.11 लाख है। इसके अलावा, दिलीप जोशी के पास एक टोयोटा इनोवा भी है जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है।
शैलेश लोढ़ा एक बेहतरीन कवि, कॉमेडियन व लेखक हैं। शो में उनका तारक मेहता का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आता है। उनके पास मर्सिडीज की Benz E350D की गाड़ी है, जिसकी कीमत तकरीबन 75.29 लाख रुपये है। -
शो मे जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले चंपकलाल यानी अमित भट्ट अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाने में कमी नहीं छोड़ते। असल में एक्टर अमित भट्ट के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी है। इस गाड़ी की कीमत लगभग 23.02 लाख रुपये है।
-
गोकुलधाम सोसाइटी के साइंटिस्ट मिस्टर अय्यर को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। शो में अय्यर की भूमिका निभा रहे तनुज महाशब्दे भी अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं। शो में वह खूबसूरत बबिता के पति हैं। आपको बता दें कि तनुज महाशब्दे पास चमचमाती BMW 3 गाड़ी है।
-
शो में मिसेज भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी के पास टोयोटा इटियॉस कार है।
-
मुनमुन दत्ता जो शो में बबीता जी का किरदार निभाती हैं वह होडा मबीलियो कार से चलती हैं।
तारक मेहता में दयाबेन का किरदार निभाती थीं दिशा वकानी। दिशा वकानी के पास सफेद कलर की ऑडी Q7 है। इसकी कीमत तकरीबन 80.11 लाख रुपए है।